आगामी फसल सीजन से पहले बनाई गई, नई श्रेणियों में करीब 8,000 प्रकार के बीजों की किस्म शामिल हैं, जिन्हें देशभर में बढ़ाने के लिए केंद्रीय और राज्य सार्वजनिक उपक्रमों और अन्य शासी निकायों द्वारा खरीदे जाने का प्रावधान है.
सरकारी ई-मार्केटप्लेस यानि जेम पोर्टल पर बीज की 170 श्रेणियां लॉन्च की गई हैं. जिसका उद्देश्य किसानों की गुणवत्तापूर्ण कृषि और बागवानी बीजों तक पहुंच को आसान बनाना है. सरकारी एजेंसी की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में बताया गया है कि आगामी फसल सीजन से पहले बनाई गईं, नई श्रेणियों में लगभग 8,000 प्रकार के बीज की किस्मों को शामिल किया गया है. जिन्हें देशभर में आगे प्रसार के लिए केंद्रीय और राज्य सार्वजनिक उपक्रमों और अन्य शासी निकायों द्वारा खरीदा जा सकेगा.
राज्य बीज निगमों और अनुसंधान निकायों सहित पक्षकारों के साथ परामर्श के बाद बनाई गई बीज श्रेणियां जीईएम पोर्टल पर बीज खरीदने के लिए एक तैयार रूपरेखा दे रही है. जिसमें मौजूदा नियम और शर्तों को शामिल किया गया है. इन नियम व शर्तों को भारत सरकार ने खरीद प्रक्रिया को आसान बनाने को बनाया है.
यह भी पढ़ें- बादाम की खेती करने से मालामाल होंगे किसान, जानें किन बातों का रखना होगा खास ध्यान
सुविधाजनक बनाना है मकसद
पोर्टल पर बीज की नई श्रेणियां जोड़ना जीईएम की लंबी रणनीति का एक हिस्सा है. इस कदम का उद्देश्य दक्षता बढ़ाने पर जोर देने के साथ, निविदा प्रक्रियाओं में लगने वाले समय को कम करना, सरकारी खरीद में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देना भी है, जबकि देश भर में विक्रेताओं की बढ़ती भागीदारी को सुविधाजनक बनाना भी प्रमुख उद्देश्य है.
यह भी पढ़ें- एक कॉल पर घर पर ही होगा पशुओं का इलाज, चलाई जाएंगी इतनी वेटरनरी वैन
उपयोग के लिए प्रोत्साहित
जीईएम की डिप्टी सीईओ, रोली खरे ने कहा है कि इसे विक्रेताओं को इन नई बीज श्रेणियों का फायदा मिलेगा और सरकारी निविदाओं में स्वतंत्र रूप से भाग लेने के लिए अपनी मांग के अनुसार सूचीबद्ध करने के लिए आमंत्रित करते हैं. बीज निगमों और राज्य निकायों को गुणवत्तापूर्ण बीजों की लागत प्रभावी खरीद के लिए नई श्रेणियों का उपयोग करने के लिए भी प्रोत्साहन कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फसल उत्पादन और किसानों की आय बढ़ाने के लिए इस साल अगस्त में फसलों की 109 उच्च उपज वाली, जलवायु लचीली और बायोफोर्टिफाइड किस्मों को जारी किया था.
यह भी पढ़ें- किसानों को सोलर पंप लगवाने पर राजस्थान सरकार दे रही 60 फीसदी की छूट