ABP News Exclusive Why America Detained Lawrence Bishnoi Brother Anmol Bishnoi Know reason ANN ABP Exclusive: अमेरिका ने किस आरोप में किया गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को डिटेन? पढ़ें एक्सक्लूसिव रिपोर्ट


Anmol Bishnoi Detained In US: मशहूर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्ननोई के भाई अनमोल बिश्नोई को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. बीते गुरुवार को अमेरिका के कैलिफोर्निया के Sacramento में अनमोल बिश्नोई को पकड़ा गया. हालांकि भारत से जुड़े किसी केस में डिटेन उस नहीं किया गया बल्कि कोई स्थानीय कारण है.

सूत्रों के मुताबिक, उसके पास मिले दस्तावेजों में कुछ कमी पाई गई जिसकी वजह से उसे डिटेन किया गया था. खुफिया एजेंसियों के सुत्रो के मुताबिक अनमोल को लेकर फिलहाल  भारतीय जांच एजेंसियां अमेरिकी एजेंसियों के संपर्क में हैं और अनमोल के भारत लाने को लेकर भारतीय जांच एजेंसियां फिलहाल संभावनाएं तलाश रही हैं. 

क्या अमेरिका अनमोल की कस्टडी कनाडा को देगा?

मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि अनमोल बिश्नोई से पूछताछ के बाद अमेरिकी अधिकारी उसे हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के सिलसिले में पहले कनाडाई अधिकारियों को सौंप सकते हैं और फिर भारतीय अधिकारी उसे हिरासत में ले सकते हैं. अनमोल भी एक खूंखार गैंगस्टर है और कई हाई-प्रोफाइल हत्या मामलों में भारत में वांछित है. 

पिछले साल भारत से भागा था अनमोल बिश्नोई

अनमोल बिश्नोई पिछले साल भारत से भाग गया था. अपने भाई लॉरेंस बिश्नोई की गिरफ्तारी के बाद बिश्नोई गिरोह के संचालित आपराधिक नेटवर्क में एक प्रमुख नाम बन गया. अनमोल भारत में कई आपराधिक मामलों में वांछित है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी की घटना और 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या शामिल है. 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *