इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल अटैक की तैयारी (सांकेतिक तस्वीर)


लेबनान में इजरायली आक्रमण के बीच ईरान बैलिस्टिक मिसाइल हमले की तैयारी कर रहा है. अमेरिकी इंटेलिजेंस का कहना है कि ईरान कभी भी मिसाइल अटैक कर सकता है. एक वरिष्ठ व्हाइट हाउस अधिकारी ने स्पष्ट किया कि अमेरिका के पास इसके संकेत हैं. इजरायली पीएम नेतन्याहू ने इस बीच एकजुट रहने की अपील की है.

अमेरिकी अधिकारी ने यह भी बताया कि वे इजरायल को सक्रीय रूप से सहयोग कर रहे हैं और ये कि अगर इजरायल ऐसा करते हैं तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. इन आशंकाओं के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा, “हम ईरान के बुराई के धुरी के खिलाफ एक अभियान के बीच में हैं. हमें एकजुट रहना होगा और आने वाले चुनौतिपूर्ण दिनों में मजबूती से खड़ा होना होगा.”

यह भी पढ़ें: नसरल्लाह की मौत के बाद भी लेबनान पर जारी हैं इजरायल के हमले, अब ईरान के साथ जंग के आसार!

ईरान ने पहले भी इजरायल पर किए हमले

अप्रैल में, ईरान ने इजरायल की तरफ लगभग 170 ड्रोन, 30 से अधिक क्रूज मिसाइलें, और 120 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं. इजरायल ने उनमें से अधिकतर को मार गिराया था. हालांकि, ईरान के सहयोगी संगठनों ने इजरायल पर लगातार रॉकेट-मिसाइल हमले किए, लेकिन आज आलम ये है कि इजरायली सेना ने उसके सभी सहयोगियों को शांत कर दिया है.

हिज्बुल्लाह को इजरायल ने कर दिया तबाह

इजरायली सेना ने सोमवार को दक्षिणी लेबनान में रेड की है. हिज्बुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह को इजरायल ने पहले ही मार गिराया है और उनके साथ-साथ कई बड़े कमांडरों को भी मार गिराया है. अब ग्राउंड अटैक की गई है और एक वरिष्ठ इजरायली अधिकारी का कहना है वे लेबनान के दक्षिण पर कब्जा करने की मंशा नहीं रखते.

यह भी पढ़ें: लेबनान में ग्राउंड अटैक के पीछे क्या है नेतन्याहू का मकसद? जानें- हिज्बुल्लाह को लिटानी नदी के पार क्यों खदेड़ना चाहता है इजरायल

लेबनान में ग्राउंड अटैक का मकसद!

इजरायल का प्लान हिजबुल्लाह के चौकियों, सुरंगों, लांचपैड्स और अन्य सैन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर को नष्ट करना है. अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन सीमित क्षेत्र में शुरू हुआ है और धीरे-धीरे अन्य हिस्सों में जारी रहेगा. इजरायली अधिकारी का कहना है कि उनका लेबनान की घेराबंदी का इरादा नहीं है, बल्कि सेना भीतर जाएगी और बाहर आएगी. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *