Ruckus in Bangladesh over Chinmay Das arrest One lawyer died BGB used Baton and fired sound grenades चिन्मय दास की गिरफ्तारी पर बांग्लादेश में बवाल! एक वकील की मौत, पुलिस ने दागे


Bangladesh Ruckus: चटगांव कोर्ट बिल्डिंग इलाके में आज मंगलवार (26 नवंबर) को पुलिस और ​​चिन्मय कृष्ण दास के समर्थकों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान एक वकील की मौत भी हुई. मृतक की पहचान 32 साल के सैफुल इस्लाम के रूप में हुई जो चटगांव जिला बार एसोसिएशन का सदस्य भी था. सीएमसीएच पुलिस कैंप के प्रभारी नूरुल इस्लाम ने बताया कि उसे चटगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों ने शाम चार बजे के आसपास मृत घोषित कर दिया. 

बांग्लादेश की वेबसाइट दि डेली स्टार के मुताबिक, चिन्मय दास की गिरफ्तारी के बाद हालात बिगड़ते देख पुलिस और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के जवानों ने वैन का रास्ता साफ करने के लिए साउंड ग्रेनेड दागे और लाठियां बरसाईं. चत्तोग्राम जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नाजिम उद्दीन चौधरी ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से द डेली स्टार को बताया, “झड़प के दौरान, अदालत परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे कुछ चिन्मय समर्थकों ने सैफुल को करीब साढ़े तीन बजे रंगम कन्वेंशन हॉल में खींच लिया और उस पर हमला कर दिया.”

झड़प में पत्रकारों से समेत 10 लोग घायल

गोलम रसूल मार्केट के एक कर्मचारी मोहम्मद दीदार ने कुछ अन्य स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सैफुल को बचाया और उसे अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने बताया, “कुछ चिन्मय समर्थकों ने रंगम कन्वेंशन हॉल के बगल वाली सड़क पर वकील पर हमला किया.” झड़प में पत्रकारों समेत कम से कम 10 लोग घायल हो गए. इनमें से पांच का इलाज सीएमसीएच में चल रहा है.

अदालत ने चिन्मय दास की बेल की खारिज, भेजा जेल 

इससे पहले, मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट काजी शरीफुल इस्लाम ने बांग्लादेशी झंडे का अपमान करने के आरोप में सम्मिलिता सनातनी जागरण जोत के प्रवक्ता चिन्मय दास को जेल भेज दिया था. दोपहर 12 बजे के करीब अदालत के आदेश के तुरंत बाद, उनके समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और चटगांव इस्कॉन (अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ) के पूर्व प्रभागीय संगठन सचिव चिन्मय को ले जा रही जेल वैन को रोकने की कोशिश की. इसे रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और साउंड ग्रेनेड का इस्तेमाल भी करना पड़ा.

ये भी पढ़ें: ‘हम सरकार के खिलाफ नहीं’, गिरफ्तारी पर बोले चिन्मय दास; कोर्ट ने खारिज की बेल, समर्थकों पर लाठीचार्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *