PM Narendra Modi UP CM Yogi Adityanath post Diwali Meeting New Delhi Know Big Points ANN दिवाली के बाद PM नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मिले UP सीएम योगी आदित्यनाथः जानें, कौन से मुद्दों पर हुई बात


उत्तर प्रदेश (यूपी) में उप-चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई है. रविवार (तीन नवंबर, 2024) को वह उनसे मिलने राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली पहुंचे, जहां दोनों की भेंट शाम को सात लोक कल्याण मार्ग पर हुई. 

पीएम आवास पर नरेंद्र मोदी-योगी आदित्यनाथ की इस मीटिंग को कई कारणों से बेहद अहम बताया गया. ऐसा इसलिए क्योंकि दिवाली के बाद यूपी सीएम राज्य के बाहर निकले और उन्होंने इस दौरान किसी बीजेपी के सीनियर नेता से मुलाकात की. सियासी गलियारों में इसे दीपावली की औपचारिक शिष्टाचार भेंट भी बताया गया. 

वैसे, यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर चुनाव है, जिसके कारण इस मुलाकात के सियासी मायने भी होने की संभावना है. जिन नौ विधानसभा सीटों पर चुनाव है, उनमें पांच पर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए और चार पर समाजवादी पार्टी (सपा) का कब्जा है. 

योगी आदित्यनाथ ने कुछ समय पहले चुनावी बयानबाजी के दौरान कहा था, “बंटेंगे तो कटेंगे.” उनका यह बयान सड़क से सोशल मीडिया तक खूब वायरल हुआ था, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पीच के दौरान कहा था कि एक हैं तो सेफ हैं. हालांकि, यूपी के प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले महाकुंभ के लिए नया लोगो रिलीज किया गया है तो यह मुलाकात उसके लिए भी हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *