पाकिस्तानी घुसपैठिए को BSF के जवानों ने मार गिराया (फोटो- Meta AI)


Pakistani Intruders Shot at International Border: पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने मार गिराया. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को इस वारदात के बारे में जानकारी दी.

बीएसएफ के अधिकारी ने बताया कि सोमवार की रात करीब 9.15 बजे अमृतसर जिले के रतनखुर्द गांव इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत में घुसने वाले घुसपैठिए को देखा गया. इसके बाद जवानों ने उसे चुनौती दी, लेकिन इसके बाद भी घुसपैठिए ने बाड़ की ओर बढ़ना बंद नहीं किया और आक्रामक हाव-भाव दिखाता रहा.

बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात जवानों ने आगे बढ़ रहे घुसपैठिए पर गोली चलाई और उसे मौके पर ही ढेर कर दिया. बीएसएफ के मुताबिक, उसके पास 270 रुपये की पाकिस्तानी मुद्रा और 10 रुपये का आधा फटा हुआ नोट भी बरामद किया गया है. 

सुरक्षा बल ने बताया कि बाद में उसकी लाश को स्थानीय घरिंडा पुलिस थाने को सौंप दिया गया. बीएसएफ पंजाब में पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करती है.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *