शरद पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की कार पर काटोल में पत्थरबाजी हुई है. इसमें पूर्व अनिल देशमुख घायल हो गए हैं. पुलिस मौके पर पहुंची है. देशमुख के सिर में चोट लगी और खून निकल गया. घटना के बाद तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया. किन लोगों ने हमला किया है, इसकी अभी जानकारी नहीं मिली है.
सोमवार (18 नवंबर) को महाराष्ट्र चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. शाम पांच बजे प्रचार खत्म हो गया. देशमुख काटोल से नागपुर शहर की ओर लौट रहे थे. इसी समय अज्ञात लोगों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया. पूर्व गृहमंत्री गाड़ी में आगे की सीट पर बैठे हुए थे. बताया जा रहा है कि उनकी गाड़ी का शीशा खुला हुआ था.
देशमुख की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. उनके कपड़े पर खून लगे हैं. एनसीपी (शरद चंद्र पवार) ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो भी शेयर किया है.