Maharashtra Assembly Election Result 2024 Vanchit Bahujan Aaghadi Chief Prakash Ambedkar Reaction On MVA Mahayuti Government महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से पहले प्रकाश आंबेडकर का बड़ा ऐलान, MVA-महायुति में किससे करेंगे गठबंधन?


Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे कल शनिवार (23 नवंबर) को आएंगे. उससे पहले वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर (Prakash Ambedkar) ने बड़ा ऐलान कर दिया है. प्रकाश आंबेडकर ने कहा है कि  भी सरकार बनाएगी उस बहुमत को समर्थन देकर वो साथ आएंगे चाहे फिर वो एमवीए हो या महायुति हो.

वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “अगर कल वीबीए को महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी या गठबंधन को समर्थन देने के लिए संख्या मिल जाती है, तो हम उसी के साथ रहना पसंद करेंगे जो सरकार बना सके. हम सत्ता में रहना चुनेंगे.”

चर्चा में छोटे दल और निर्दलीय प्रत्याशी
दरअसल, इस बार दोनों गठबंधन के घटक दलों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है, लेकिन इस बार चुनावी मैदान में कई छोटे दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों की मौजूदगी से राज्य की राजनीति में नए समीकरण बनते दिख रहे हैं. ऐसे में अब चर्चा है कि ये छोटे दल और निर्दलीय प्रत्याशी किसका साथ देंगे?

वहीं अगर वंचित बहुजन आघाड़ी की करें तो यह पार्टी दलित और पिछड़े वर्ग के हितों की बात करती है. वंचित बहुजन आघाड़ी की ताकत विशेष रूप से मुंबई, नासिक और मराठवाड़ा क्षेत्र में देखी जा सकती है. इस पार्टी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर का दावा है कि उनकी पार्टी राज्य के सामाजिक और आर्थिक कमजोर वर्गों की आवाज बनेगी. 

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के CM रेस में कौन आगे? एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में बड़ा खुलासा, लिस्ट में कई दिग्गज



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *