सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए बेहद अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर भर्ती होने जा रही है. जिसके लिए उम्मीदवार बेहद जल्द आवेदन कर सकेंगे. इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा. आइए जानते हैं यूपी में होने जा रही भर्ती से जुड़ी डिटेल्स.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट की भर्ती निकाली है. इस अभियान के जरिए राज्य में 2700 से ज्यादा जूनियर असिस्टेंट के पद भरे जाएंगे. इस अभियान के लिए आवेदन करने की शुरुआत 23 दिसंबर 2024 को हो जाएगी. जबकि उम्मीदवार इस अभियान के लिए 22 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकेंगे. अभ्यर्थी ध्यान दें कि वह समय सीमा के अंदर ही इस अभियान के लिए आवेदन कर लें. डेट निकल जाने के बाद उन्हें आवेदन करने का अवसर नहीं मिलेगा.
ये है जरूरी शैक्षिक आवश्यकता
यूपी में होने जा रही जूनियर असिस्टेंट की भर्ती के लिए अवेंद करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवार की हिन्दी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट, इंग्लिश टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग की स्पीड होनी जरूरी है.
साथ ही साथ आवेदन करने वाले उम्मीदवार का NIELIT CCC Exam भी पास होना आवश्यक है. उम्मीदवार के पास UPSSSC PET 2023 स्कोर कार्ड होना जरूरी है.
आयु सीमा
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र की बात की जाए तो आवेदकों की उम्र 18 वर्ष से लेकर 40 साल के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
14 दिसंबर को CTET का एग्जाम और एडमिट कार्ड का पता नहीं, जानें कब होगी जारी?
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा. उम्मीदवारों को 25 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. उम्मीदवार ज्यादा डिटेल्स के लिए आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
ये है जरूरी डेट्स
- उम्मीदवार कब से कर सकेंगे आवेदन: 23 दिसंबर 2024
- ये है आवेदन करने की लास्ट डेट: 22 जनवरी 2025
ये भी पढ़ें-
CBSE के सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें किस तरह उठाएं लाभ