शिवपुरी मध्य प्रदेश राज्य का एक का प्रसिद्ध शहर है, जिसका अपना अलग ऐतिहासिक महत्व है, क्योंकि यह उस क्षेत्र के आसपास है, जहाँ हिंदू और मुगल शासकों ने समय तक शासन किया है।
शिवपुरी समुद्र के स्तर से 478 मीटर की ऊँचाई पर स्थित एक बहुत ही शांत शहर है जो शांतिपूर्ण पर्यटन के लिए काफी अच्छा है। भगवान शिव के नाम पर बने इस शहर ने 1804 तक कच्छवाहा राजपूतों की शरणस्थली के रूप में कार्य किया और बाद में इस पर सिंधियों का शासन रहा। बता दें कि हान स्वतंत्रता सेनानी तात्या टोपे को मौत की शिवपुरी सजा दी गई थी।