शिवपुरी पर्यटन- Shivpuri Tourism


शिवपुरी मध्य प्रदेश राज्य का एक का प्रसिद्ध शहर है, जिसका अपना अलग ऐतिहासिक महत्व है, क्योंकि यह उस क्षेत्र के आसपास है, जहाँ हिंदू और मुगल शासकों ने समय तक शासन किया है।

Madhya Pradesh
शिवपुरी पर्यटन- Shivpuri Tourism

शिवपुरी समुद्र के स्तर से 478 मीटर की ऊँचाई पर स्थित एक बहुत ही शांत शहर है जो शांतिपूर्ण पर्यटन के लिए काफी अच्छा है। भगवान शिव के नाम पर बने इस शहर ने 1804 तक कच्छवाहा राजपूतों की शरणस्थली के रूप में कार्य किया और बाद में इस पर सिंधियों का शासन रहा। बता दें कि हान स्वतंत्रता सेनानी तात्या टोपे को मौत की शिवपुरी सजा दी गई थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *