सेंसेक्स और निफ्टी ने सोमवार को छू लिया नया ऑल टाइम हाई लेवल


भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के लिए सप्ताह का पहला कारोबारी दिन शानदार साबित हुआ. बीते शुक्रवार को पहली बार 84,000 का आंकड़ा पार करने के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 84,980 के नए शिखर पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 26,000 के आंकड़े के बिल्कुल करीब पहुंच गया. बाजार में तेजी के बीच महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M Share) से लेकर एसबीआई (SBI Share) तक में जोरदार तेजी देखने को मिली. 

सेंसेक्स-निफ्टी ने छुआ नया हाई लेवल  
शेयर मार्केट (Share Market) में कारोबार शुरू होने के साथ ही बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 84,544 से तेजी लेते हुए 84,651.15 के लेवल पर खुला था और दिन के कारोबार के दौरान 84,980.53 के स्तर तक पहुंचा, जो इसका ऑल टाइम हाई लेवल है. सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने भी खूब दौड़ लगाई और ये अपने शुक्रवार के बंद 25,790.95 के स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 25,872.55 के लेवल पर ओपन हुआ था और दिन के कारोबार के दौरान 25,956 के स्तर पर पहुंचा था. 

हालांकि, Sensex-Nifty की रफ्तार पर कारोबार के अंत तक आते-आते कुछ ब्रेक लगा. एक ओर जहां सेंसेक्स 384.30 अंक की उछाल लेते हुए 84,928.61 के लेवल पर क्लोज हुआ, तो वहीं निफ्टी 148 अंक की तेजी के साथ 25,939.05 के लेवल पर बंद हुआ. 

लार्जकैप कंपनियों में ये शेयर टॉप पर 
अब बात कर लेते हैं शेयर बाजार में तेजी के बीच सबसे ज्यादा भागने वाले शेयरों के बारे में, तो लॉर्जकैप कंपनियों में शामिल M&M Share 3.29% की बढ़त के साथ 3049.40 रुपये पर बंद हुआ, इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI Share) 2.55% चढ़कर 801.80 रुपये पर क्लोज हुआ. इसके अलावा Bharti Airtel Share 2.26% की उछाल के साथ 1751 रुपये पर बंद हुआ. 

मिडकैप कंपनियों में शामिल MahaBank Share 7.96% चढ़कर 63.07 रुपये पर, जबकि Godrej Property Share 7% की उछाल के साथ 3198 रुपये पर पहुंच गया. इस कैटेगरी की अन्य कंपनियों की परफॉर्मेंस देखें, तो PSB Share 5.70% की तेजी के साथ 57.30 रुपये पर, Glenmark Share 5.29% बढ़कर 1711.40 रुपये पर क्लोज हुआ. 

स्मालकैप कंपनियों में से जो शेयर ताबड़तोड़ तेजी के साथ भागे, उनमें पहला नाम SBFC Share का है, इस स्टॉक में 19.97% की तेजी आई और ये 105.69 के लेवल पर क्लोज हुआ. इसके अलावा RIIL Share 19.57% की बढ़त लेते हुए 1388.30 रुपये पर पहुंचकर बंद हुआ. वहीं इस लिस्ट में Bfutilitie Share 18.23% की बढ़त लेते हुए 902.70 रुपये पर पहुंच गया. 

ये शेयर सबसे ज्यादा टूटे
अगर सोमवार को शेयर बाजार में तेजी के बावजूद गिरने वाले शेयरों की लिस्ट देखें, तो स्मालकैप कैटेगरी में Fusion Share (-9.99%), MCloud Share (-5.80%) फिसले, तो वहीं मिडकैप कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट Phoenix Share में आई, जो 3.06% गिरकर 1802 रुपये पर आ गया. इसके अलावा Tornt Pawer Share (-2.57%), Voltas Share (-2.39%), RVNL Share (-1.88%), Paytm Share (-1.83%) और Alkem Share (-1.70%) फिसलकर बंद हुआ. 

लार्जकैप कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट प्राइवेट सेक्टर के बैंक ICICI Bank Share में आई और ये 1.25% फिसलकर 1323.50 रुपये पर क्लोज हुआ, इसके अलावा IndusInd Bank Share (-1.05) गिरकर बंद हुआ.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *