कंगना रनौत अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के प्रमोशन में वक्त हैं. इस बीच अतीत में अपने विवादों बयानों से उन्हें पीछा छुटाना पड़ रहा है. एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति में कदम रख चुकी कंगना रनौत से उनके एक पुराने बयान पर सवाल किया गया. साल 2020 में एक्ट्रेस ने खुद को ‘स्टार और ड्रग एडिक्ट’ बताया था. ऐसे में एक इंटरव्यू के दौरान जब इसे लेकर कंगना से सवाल किया गया तो वो मुकर गईं.
उस वीडियो में कंगना रनौत ने बतौर टीनएजर घर छोड़ने और उसमें आई मुश्किलों को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि कैसे लाइफस्टाइल में आए बदलाव के चलते वो ड्रग्स का इस्तेमाल करने लगे थीं. हालांकि लल्लनटॉप संग इंटरव्यू में उन्होंने अपने इस बयान को नकार दिया. एक्ट्रेस ने इसे मेथड एक्टिंग का नाम दिया.
कंगना ने नहीं किया ड्रग्स का इस्तेमाल?
उन्होंने कहा, ‘जब आप एक प्रोटेक्टिव वातावरण में आपको सबकुछ सेफ लगता है. लेकिन जब आप परिवार का कम्फर्ट छोड़कर बाहर जाते हो तो आपको अलग-अलग चीजों का एक्सपीरिएंस मिलता है. मैं यंग थी और खुलकर जीने वाली थी. कोई भी नया एक्सपीरिएंस भले ही वो डरावना हो, लुभावना हो, सुंदर हो या डार्क हो. मुझे अपनी ओर आकर्षित करता था. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं एडिक्ट बन गई थी.’
कंगना ने कहा कि उनके ये एक्सपीरिएंस अपने स्क्रीन पर निभाए जाने वाले किरदारों को समझने के लिए थे, न कि ड्रग्स का इस्तेमाल करने के बारे. फिल्म ‘गैंगस्टर’, ‘वो लम्हे’ और ‘फैशन’ के अपने किरदारों का उदाहरण कंगना ने दिया, जो ड्रग एडिक्शन, मेंटल हेल्थ इश्यू और शराब की लत से जूझ रहे थे. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं मेथड एक्टिंग के साथ एक्सपेरिमेंट कर रही थी. मैं उन किरदारों की गहराई को समझना चाहती थी. और हां, इसका मतलब है ये समझना कि वो कैसा महसूस करते हैं. लेकिन ये सब प्रोसेस का हिस्सा था. मेरी असली जिंदगी से जुड़ा नहीं था.’
कंगना रनौत ने बताया कि फिल्म के सेट पर लोगों को स्मोकिंग करते देख वो बहकती भी थीं. उन्होंने कहा, ‘क्योंकि तुम यंग हो, तुम बहुत खुले विचार के हो. अगर आप आज की कंगना और उसके विचारों को देखते हैं तो आपको लगता है कि वो पुरानी कंगना जैसी चीजें पा सकती है. मुझे नहीं लगता. वो क्वालिटी अब मेरे अंदर नहीं है. मेरे पास 16 साल की लड़की की मासूमियत नहीं है. मैं अब मैच्योर हो गई हूं. मुझे सही और गलत में फर्क पता है. अब अगर मुझे पता है कि रेव पार्टी हो रही है, मैं उसमें नहीं जाऊंगी. लेकिन यंग कंगना ऐसा नहीं करती.’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं तब डरी हुई थी. और टीनएजर के रूप में ड्रग्स मुझे लुभाते थे. मैं फैशन में एक मॉडल का रोल किया था. वो सड़कों पर पड़ी थी. मैं समझना चाहती थी कि ड्रग एडिक्ट के ड्रग्स न करने से क्या होता है, उसे कैसा महसूस होता है. उन फीलिंग्स को मुझे स्क्रीन पर दिखाना था, तो मैंने चीजों के साथ एक्सपेरिमेंट किया.’ ऐसे में एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उन्होंने हर तरह के ड्रग के साथ एक्सपेरिमेंट किया. इसपर कंगना ने जवाब दिया, ‘मैं किसी ड्रग के साथ एक्सपेरिमेंट नहीं किया. मैंने अपनी रिसर्च की. लोगों ने मिली. उनसे बात की.’
क्यों इस बात पर कर रहे हैं फोकस?
इसके बाद कंगना ने पूछा कि उनकी अचीवमेंट पर ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘आप इस बात पर क्यों फोकस कर रहे हैं कि मैंने ड्रग्स किए या नहीं. आप इस बात पर फोकस क्यों नहीं करते कि 15 साल की लड़की, जिसने अपना घर छोड़ दिया, जिसके पास खूब पैसा और फेम था. वो शराबी, ड्रग एडिक्ट, आइटम गर्ल और हाई सोसाइटी की कॉल गर्ल नहीं बनी. वो ऐसी बहुत सारी चीजें नहीं बनी जो दुनिया उसे बनाना चाहती थी. वो वो बनी जो आज मैं हूं.’
वीडियो में एक्ट्रेस ने कही थी ये बात
कंगना रनौत के पुराने वीडियो की बात करें तो ये अभी भी उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर उपलब्ध है. इसमें उन्होंने कहा था, ‘ये वक्त बुरा वक्त नहीं है. इसके बारे में वैसे मत सोचिए. बुरा वक्त असल में अच्छा वक्त होता है. दोस्तों में 15 या 16 साल की थी जब मैं अपने घर से भाग गई थी. मुझे लगता था कि मैं अपने हाथ आगे बढ़ाकर तारे पकड़ सकती हूं. मैंने अपना घर छोड़ा और डेढ़-दो सालों में ही मैं एक स्टार और ड्रग एडिक्ट बन गई थी. मेरी जिंदगी इतनी खराब थी. मैं ऐसे लोगों के साथ थी जिनसे मुझे मौत ही बचा सकती थी. ये सब मेरे साथ तब हुआ जब मैं सिर्फ एक टीनएजर थी.’