15 October special day for cricket fans three international matches PAK vs ENG SL vs WI and womens T20 World Cup 2024 आधे घंटे के फासले पर वेस्टइंडीज के होंगे दो मैच, फैंस के लिए खास है 15 अक्टूबर का दिन, खेले जाएंगे कुल तीन मुकाबले


15 October Cricket Matches And Schedule: क्रिकेट फैंस के लिए आज यानी 15 अक्टूबर, मंगलवार का दिन काफी खास होगा. आज क्रिकेट प्रेमी तीन इंटरनेशनल मैच का लुत्फ उठा सकेंगे. एक मुकाबला तो सेमीफाइनल के लिए टीमें तय करेगा. इन मुकाबलों में टी20 और टेस्ट मैच शामिल है. वेस्टइंडीज की टीम तो आधे घंटे के फासले पर दो मैच खेलेगी. तो आइए जानते हैं कि आज के तीनों मुकाबले आप कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे. 

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट 

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले की शुरुआत आज यानी 15 अक्टूबर, मंगलवार से होगी. दोनों के बीच दूसरा टेस्ट मुल्तान में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत सुबह साढ़े दस बजे से होगी. 

भारत में कहां देखें लाइव?

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाले दूसरे टेस्ट को भारत में टीवी पर टाइव प्रसारित नहीं किया जाएगा. हालांकि क्रिकेट प्रेमी मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड एप के जरिए देख सकते हैं. 

श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टी20

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 15 अक्टूबर, मंगलवार को दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी.

भारत में कहां देखें लाइव?

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 को भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीं मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव एप होगी. इसके अलावा फैनकोड पर भी मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी. 

महिला इंग्लैंड बनाम महिला वेस्टइंडीज

इन दिनों खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार मुकाबले की शुरुआत शाम साढ़े सात बजे से होगी. 

भारत में कहां देखें लाइव?

महिला इंग्लैंड और महिला वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीं मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी.

 

ये भी पढ़ें…

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की हार ने टीम इंडिया को किया बाहर, जानें सेमीफाइनल में किसने-किसने बनाई जगह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *