diwali safety tips note this number in case of emergency of any accident happens on diwali दिवाली मनाते वक्त हादसा हो जाए तो काम आएंगे ये नंबर, तुरंत कर लें नोट


Diwali Safety Tips: दिवाली को अब कुछ ही दिन का समय बाकी है. 31 अक्टूबर को पूरे भारत में बड़े धूमधाम से दिवाली का त्यौहार मनाया जाएगा. दिवाली भारत में मनाया जाने वाला सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. दिवाली के दिन देश की रंगत बड़ी अलग होती है. दिवाली पर लोग घरों में सजावट करते हैं दिये जलाकर रखते हैं. लाइट की झालरें लटकाते हैं.

और लक्ष्मी पूजन के बाद जमकर पटाखे फोड़ते हैं. कई बार देखने को मिला है दिवाली पर लोगों के घरों में हादसे से भी हो जाते हैं. कहीं किसी पटाखे की वजह से कोई हादसा हो जाता है. तो कहीं दिये के जलने से आग लग जाती है. इसीलिए जब आप दिवाली मनाया तो आपके फोन में कुछ नंबर से होने चाहिए जिससे हाथ से की स्थिति से तुरंत मदद मिल सके. 

मेडिकल इमरजेंसी नंबर रखें फोन में

दिवाली पर बहुत से लोग जमकर पटाखे फोड़ते हैं. पटाखे फोड़ते समय कई बार देखा गया है कि पटाखों की वजह से लोगों को भी नुकसान पहुंचा है. कहीं किसी के हाथ में पटाखा फूट गया है. तो कहीं कोई पटाखा फोड़ते वक्त उसके पास खड़ा था इस वजह से चोटिल हो गया है. किसी का हाथ फुलझड़ी से जल जाता है. तो कोई बहादुरी दिखाने के लिए बेहद नजदीक से पटाखे फोड़ता है. इस वजह से हादसा हो जाता है. 

यह भी पढे़ं: सुभद्रा योजना में इन महिलाओं को मिलेंगे 10000 रुपये, जानें कहां करना होगा आवेदन?

ऐसे में अगर आपके परिवार में आप आसपास किसी के साथ हादसा हो जाए. जरूरी है आपका फोन में अस्पताल का नंबर हो. हो ताकि आप तुरंत एंबुलेंस को कॉल करके बुला सके. जिससे वक्त रहते मेडिकल सहायता मिल सके. अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं तो आप इसके लिए 112 नंबर नोट कर सकते हैं. 

यह भी पढे़ं: किसान योजना की 19वीं किस्त के पैसे आपके खाते में आएंगे या नहीं, इस तरह करें चेक

फायर ब्रिगेड का नंबर भी होना चाहिए

दिवाली पर बहुत से पटाखे फोड़े जाते हैं और बहुत से दिए जलाए जाते हैं. अक्सर दिवाली पर आपने देखा होगा कई घरों में आग लग जाती है, क्योंकि वहां पटाखे गलती से छूट जाते हैं. खास तौर पर पटाखों की फैक्ट्री में तो दिवाली पर आग लगने की बहुत सी खबरें सामने आती रही हैं. अगर आपके आसपास भी इस तरह की घटना होती है. तो जरूरी है आपको फोन में फायर ब्रिगेड का नंबर हो. ताकि समय रहते घर में लगी आग बुझाई जा सके. आप अपने फोन में फायर ब्रिगेड के लिए 101 नंबर सेव कर सकते हैं.

यह भी पढे़ं: आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए आधार सेंटर पर ऑपरेटर मांगे ज्यादा पैसे, तो यहां करें शिकायत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *