health tips what is diabetic coma know cause and prevention in hindi Diabetic Coma: कोमा में जा सकता है डायबिटीज का मरीज, जानें कितना शुगर लेवल खतरनाक


Diabetic Coma : डायबिटीज खराब लाइफस्टाइल और खानपान से जुड़ी एक बीमारी है, जो बेहद खतरनाक हो सकता है. डायबिटीज को पूरी तरह ठीक नहीं किया जा सकता है, इसलिए इसे मैनेज करने पर डॉक्टर्स ज्यादा जोर देते हैं. डायबिटीज के दो प्रकार हैं. पहला- टाइप-1 डायबिटीज और दूसरा- टाइप-2 डायबिटीज. टाइप-1 डायबिटीज में बचपन से ही शरीर इंसुलिन नहीं बना पाता है.

टाइप-2 डायबिटीज अनहेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से होती है. भारत में दोनों ही डायबिटीज का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. डायबिटीज में कुछ कंडीशन इतनी भी खतरनाक हो सकती है कि मरीज कोमा में पहुंच सकता है. ऐसे में जानिए किस शुगर लेवल पर डायबिटिक पेशेंट को कोमा का खतरा रहता है और इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: अब 40 पर्सेंट तक कम हो जाएगा सर्वाइकल कैंसर से मौत का खतरा, 10 साल की टेस्टिंग के बाद तैयार हुआ खास ट्रीटमेंट

टाइप-1 डायबिटीज

पहले सिर्फ टाइप-2 डायबिटीज का खतरा था लेकिन आजकल टाइप-1 डायबिटीज (Diabetes) का खतरा भी बढ़ने लगा है. पिछले कुछ समय में यह एक गंभीर समस्या बनकर सामने आई है, जिससे लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हैं. लंबे समय तक इसका इलाज भी खतरनाक होता है. इसका मरीज कोमा तक में जा सकता है, जहां उसकी मौत हो सकती है. एक अनुमान के मुताबिक, देश में 70 प्रतिशत लोगों को लड शुगर की बीमारी है.

ब्लड शुगर कंट्रोल से बाहर जाना खतरनाक

टाइप-1 डायबिटीज एक क्रोनिक बीमारी है, जो लाइफटाइम साथ रहती है. पूरी जिंदगी मरीज को अपना ब्लड शुगर कंट्रोल करना पड़ता है. लंबे समय तक जब शरीर इस बीमारी से लड़ता है तो नसें, आंखों और अन्य अंग बुरी तरह प्रभावित होने लगते हैं. ब्लड शुगर (Blood Sugar) से शरीर पर कई निगेटिव असर पड़ते हैं, उनमें से ही एक डायबिटिक कीटोएसिडोसिस है, जो बेहद गंभीर है. इसमें सांस लेने में तकलीफ हो सकती है.

यह भी पढ़ें: देश के लगभग 88% लोग हैं एंग्जायटी के शिकार, अगर आप भी हैं उनमें से एक तो करें ये काम

डायबिटीज के मरीज के कोमा में जाने का खतरा कब

एक्सपर्ट्स के अनुसार, जब शरीर का ब्लड शुगर लेवल अनकंट्रोल हो जाता है तो हाइपरग्लेसेमिया (Hyperglycemia) की समस्या हो सकती है. इसमें ब्लड शुगर काफी ज्यादा बढ़ जाता है. वहीं,  हाइपोग्लाइसीमिया (Hypoglycemia) में ब्लड शुगर का लेवल काफी कम हो जाता है. दोनों ही लेवल खतरनाक होता है. इन कंडीशन में इंसान कोमा तक में जा सकता है. इसे डायबिटीक कोमा (Diabetic Coma) भी कहा जाता है. ये जानलेवा स्थिति हो सकती है.

ब्लड शुगर लेवल मेंटेन कैसे करें

मीठा खाना अवॉयड करें.

वजन कंट्रोल में रखें.

हरी पत्तेदार सब्जियां, साबुत अनाज खाएं.

जंक फूड और अल्ट्रा प्रोसेस्ड फूड से बचें.

रोजाना आधे घंटे एक्सरसाइज करें.

धूम्रपान और शराब न पिएं.

पर्याप्त नींद जरूर लें.

स्ट्रेस मैनेज करने योग-मेडिटेशन करें.

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *