Himachal CM Sukhvwinder Singh Sukhu targets PM Modi for his statement on Congress guarantees ANN PM मोदी ने कांग्रेस की गारंटियों को बताया


Himachal Pradesh News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट करते हुए कांग्रेस शासित राज्य सरकारों पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में कांग्रेस की ओर से दी गई गारंटी को लेकर सवाल खड़े किए हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की ओर से चुनाव के दौरान दी जाने वाली गारंटियों को जनता के साथ धोखा करार दिया. इस पर अब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए पर पलटवार किया है. वार-पलटवार का यह सिलसिला महाराष्ट्र और झारखंड राज्य विधानसभा चुनाव से पहले तेज हो रहा है.

CM सुक्खू का पलटवार

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने लिखा- ‘हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार अपने वादों को पूरा करने और पूरे राज्य में समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह समर्पित है. हमें गर्व है कि हमने साल 2022 के विधानसभा चुनावों के दौरान की गई दस गारंटियों में से पांच को पूरा कर लिया है’. 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली कर दी है. इसके अलावा महिलाओं को हर महीने 1 हजार 500 रुपये की सम्मान राशि भी दी जा रही है. राज्य सरकार ने 680 करोड़ रुपये के स्टार्टअप लोन को देने की भी शुरुआत कर दी है. इसके अलावा पहली कक्षा से ही इंग्लिश मीडियम पढ़ाई की भी शुरुआत की जा चुकी है.

CM सुक्खू ने बताए कांग्रेस सरकार के काम

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश दूध के लिए एमएसपी लागू करने वाला पहला राज्य बना है. गाय के दूध के लिए 45 रुपये प्रति लीटर और भैंस के दूध के लिए 55 रुपये प्रति लीटर दी जा रही है. दिवाली से पहले कांग्रेस ने 28 अक्टूबर को वेतन और पेंशन दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन के 22 महीनों में ही सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 11 फीसदी की वृद्धि की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था को 20 फीसदी तक बढ़ावा दिया. इससे 2 हजार 200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ है. कांग्रेस सरकार का विजन हिमाचल प्रदेश को साल 2027 तक आत्मनिर्भर बनाना और साल 2032 तक भारत का सबसे समृद्ध राज्य बनाना है. हिमाचल प्रदेश में हर व्यक्ति के लिए एक सशक्त, अवसर-समृद्ध वातावरण बनाना है. इस विजन को वास्तविकता बनाने के लिए हर दिन काम कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा था?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस शासित राज्य सरकारों पर निशाना साधते हुए लिखा है, ”कांग्रेस पार्टी को यह बात अब समझ में आ रही है कि झूठे वादे करना तो आसान है, लेकिन उन्हें सही तरीके से लागू करना मुश्किल और नामुमकिन है. वे लगातार प्रचार अभियान के दौरान लोगों से ऐसे वादे करते रहते हैं, जिन्हें वे कभी पूरा नहीं कर पाते. अब वे लोगों के सामने पूरी तरह बेनकाब हो चुके हैं. आज कांग्रेस की सरकार वाले किसी भी राज्य को देख लीजिए- हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना. विकास की गति और वित्तीय स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. उनकी तथाकथित गारंटियां अधूरी हैं, जो इन राज्यों के लोगों के साथ एक भयानक धोखा है. ऐसी राजनीति का शिकार गरीब, युवा, किसान और महिलाएं हैं, जिन्हें न केवल इन वादों के लाभों से वंचित किया जाता है, बल्कि उनकी मौजूदा योजनाओं को भी कमजोर किया जाता है”.

इसे भी पढ़ें: HRTC की मासिक कमाई में 12 फीसदी की बढ़ोतरी, दीपावली पर एक ही दिन में कमाए 2.72 करोड़



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *