Jharkhand Assembly Election 2024 Shivraj Singh Chouhan BJP Attack On Hemant Soren And JMM Govt


Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. इस बीच केंद्रीय मंत्री और झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार को घेरा है. उन्होंने राज्य की JMM के नेतृत्व वाली सरकार पर मनरेगा समेत कई योजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

पलामू में शनिवार (2 नवंबर) को मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ”हेमंत सोरेन और जेएमएम सरकार ने मनरेगा, जल जीवन मिशन के लिए आवंटित पैसे में भी भ्रष्टाचार किया है. और तो और ये सरकार विधवा बहनों के लिए आवंटित पैसा खा गई. ये क्या बात करते हैं.” 

केंद्र ने जो पैसा दिया वो गया कहां- शिवराज सिंह चौहान
 
उन्होंने आरोप लगाते हुए आगे कहा, ”ये अब झूठमूठ की चिट्ठियां लिख रहे हैं. अभी तो हिसाब होगा कि केंद्र ने जो पैसा दिया वो कहां गया. पैसा उन्होंने खाया है, इस सरकार ने केंद्र के पैसे का दुरुपयोग किया है. इसकी जांच की जाएगी.”

हिमंत बिस्वा सरमा ने भी हेमंत सोरेन सरकार को घेरा

वहीं, असम के सीएम और झारखंड बीजेपी चुनाव सह प्रभारी हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार (2 नवंबर) को झारखंड में JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन पर घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि यह चुनाव अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने और हिंदुओं की रक्षा करने का चुनाव है. बीजेपी नेता ने हिंदुओं से सनातन को बचाने के लिए एकजुट रहने की अपील भी की है.

झारखंड में कब है विधानसभा का चुनाव?

बता दें कि झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होने जा रहे हैं. राज्य में पहले चरण के चुनाव के लिए वोटिंग 13 नवंबर और दूसरे चरण के चुनाव के लिए वोटिंग 20 नवंबर को होगी. वहीं, मतगणना 23 नवंबर को होगी. कुल 81 विधानसभा सीट के लिए 1,211 उम्मीदवार मैदान में हैं. पहले चरण में 73 महिलाओं और एक ट्रांसजेंडर समेत 683 उम्मीदवार 43 सीट पर किस्मत आजमाएंगे.

ये भी पढ़ें:

झारखंड चुनाव से पहले बीजेपी को तगड़ा झटका, JMM में शामिल हुआ ये दिग्गज नेता



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *