bomb threats call Accused arrested from nagpur sent 100 mail PMO want to publish book on terrorism PMO से लेकर फ्लाइट्स तक को 100 थ्रेट ईमेल भेजने वाले ने खोला राज, आतंकवाद पर लिख चुका है किताब


देश में बीते कुछ दिनों से एयरलाइंस, होटलों को बम थ्रेट मिल रहे हैं. इस मामले में नागपुर पुलिस ने 35 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसपर 354 से अधिक धमकी भरे ईमेल करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि उसने पीएमओ, शीर्ष सरकारी अधिकारियों, फ्लाइट और ट्रेन को उड़ाने की धमकी दी थी.

उस शख्स ने जनवरी 2024 से पीएमओ और अन्य अधिकारियों को 100 से अधिक ईमेल भेजा है, जिसमें सिर्फ धमकियां दी गई थी. नागपुर के डीसीपी ने आरोपी को लेकर हैरान करने वाली बात बताई. उन्होंने कहा कि आरोपी जगदीश उइके आतंकवादियों पर किताब लुख चुका है, जिसका शीर्षक है, आतंकवाद- एक तूफानी राक्षक. अब वह इस किताब को पब्लिश करवाना चाहता है. उसने बताया कि पहले वह किताब पब्लिश करवाने के लिए अलग-अलग जगहों पर ईमेल करता था और फिर बाद में धमकी देना शुरू कर दिया.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस कमिश्नर रविंदर सिंघल ने कहा, “महाराष्ट्र के माओवाद प्रभावित जिला गोंदिया का आरोपी जगदीश ने आतंकवाद को लेकर जो किताब लिखा थी, उसे लेकर पीएमओ से समर्थन मांग रहा था. अंत में हताश होकर वह झूठे बम थ्रेट भेजने लगा.”

(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *