आईआईएम कलकत्ता, भारत के प्रमुख मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स में से एक है, जिसने हाल के वर्षों में अपने प्लेसमेंट प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार किया है. 2023 और 2024 के प्लेसमेंट आंकड़े इस बात का प्रमाण हैं कि संस्थान ने न केवल हायर सैलरी पैकेज प्रदान किए हैं, बल्कि औसत और मिडिल सैलरी पैकेज भी बढ़ाए हैं.
हाल ही में संस्थान द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि इस बार भी आईआईएक कलकत्ता ने प्लेसमेंट में नया रिकॉर्ड स्थापित किया है. संस्थान ने अपने प्रमुख एमबीए प्रोग्राम के 61वें बैच के लिए 100 प्रतिशत समर प्लेसमेंट हासिल किया है. इसमें 475 स्टूडेंट्स को 175 कंपनियों में 564 ऑफर्स मिले हैं. आईआईएम कलकत्ता में का प्लेसमेंट वीक 25 अक्टूबर को पूरा हुआ था. आइए जानते हैं, इस बार आईआईएम कलकत्ता के प्लेसमेंट में क्या खास रहा.
यह भी पढ़ें- UPSC Success Story: IAS छोड़ इस महिला ने चुना IPS, खूबसूरती की मामले बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पीछे
प्लेसमेंट आंकड़ों में डालें नजर
2023 में, आईआईएम कलकत्ता ने 465 छात्रों को 190 कंपनियों से जॉब ऑफर्स प्राप्त हुए थे. इसमें 39 नई कंपनियां शामिल थीं, तो संस्थान की इंडस्ट्री कौलेबरेशन को दर्शाती है. इस वर्ष सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय सीटीसी 1.15 करोड़ थी, जबकि औसत सीटीसी 35.07 लाख प्रति वर्ष रही. वहीं, 2024 के लिए, आईआईएम कलकत्ता ने फिर से 100% प्लेसमेंट दर बनाए रखी है. इस बार 475 स्टूडेंट्स को 175 कंपनियों में 564 ऑफर्स मिले हैं.
प्लेसमेंट में स्टूडेंट्स के लिए औसत मंथली पैकेज 1.89 लाख रऔर मीडियम पैकेज 2 लाख रुपये प्रति माह रहा. घरेलू कंपनियों की तरफ से सर्वाधिक 3.67 लाख का मंथली सैलरी पैकेज ऑफर मिला, तो वहीं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने आईआईएम कलकत्ता के स्टूडेंट्स को सर्वाधिक 6.75 लाख का मंथली सैलरी पैकेज ऑफर दिया.
यह भी पढ़ें: इस कॉलेज को कहते हैं यूपीएससी का हॉटस्पॉट, हर साल यहां से निकलते हैं IAS-IPS
ये कंपनियां हुईं थीं शामिल
संस्थान में प्लेसमेंट डिपार्टमेंट की चेयरपर्सन प्रोफेसर रितु मेहता ने बताया कि पिछले सालों की तरह, आईआईएम कलकत्ता में एफएमसीजी, मैन्यूफैक्चरिंग, फाइनेंस, कंसल्टेशन, टेक्नोलॉजी, फार्मा और एजुकेशन जैसे सभी प्रमुख सेक्टरों की कंपनियों ने हिस्सा लिया. वैश्विक स्तर पर जॉब्स की स्थिति को देखते हुए हम अपने रिक्रूटर्स के बहुत आभारी हैं कि उन्होंने हमारे छात्रों और हमारी शैक्षणिक प्रक्रियाओं पर अपना विश्वास जताया है.
प्लेसमेंट वीक में शामिल हुए टॉप 5 प्रतिशत छात्रों को कंपनियों से 3 लाख रुपये की मंथली सैलरी का ऑफर मिला है. ऐसे में हम देख सकते हैं कि आईआईएम कलकत्ता का प्लेसमेंट रिकॉर्ड इसे भारत के सबसे अच्छे मैनेजमेंट इंस्टीट्यूटस में से एक बनाता है. यहां के स्टूडेंटस को न केवल हायर पैकेज पर प्लेसमेंट मिलते हैं, बल्कि उन्हें विभिन्न उद्योगों में कार्य करने का अवसर भी मिलता है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI