Rohit Sharma As Captain: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से हरा दिया. भारतीय टीम अपने घरेलू सरजमीं पर तकरीबन 12 साल बाद टेस्ट सीरीज हारी है. इससे पहले इंग्लैंड ने भारत को साल 2012 में हराया था. भारतीय टीम की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा देना चाहिए, लेकिन क्या रोहित शर्मा से कप्तानी छीनने का सही समय है? अगर रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया जाता है तो किस खिलाड़ी को कप्तान बनाया जाएगा?
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है कप्तानी…
अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, लेकिन क्या इस सीरीज के बाद भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी में बदलाव संभव है? अब सवाल है कि अगर रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया जाता है तो दावेदार कौन-कौन है? भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के बाद ऋषभ पंत, केएल राहुल या जसप्रीत बुमराह को मिल सकती है. इन खिलाड़ियों की दावेदारी बेहद मजबूत है, लेकिन यह देखना मजेदार होगा कि किस खिलाड़ी को कप्तानी मिलती है?
ऋषभ पंत, केएल राहुल या जसप्रीत बुमराह इससे पहले भारतीय टीम की कमान संभाल चुके हैं. पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. इसके बाद सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी20 टीम की कप्तानी मिली. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा जल्द भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं. साथ ही बीसीसीआई भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी पर फैसला ले सकती है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा की जगह नए कप्तान के नाम पर मुहर लग सकती है.
ये भी पढ़ें-