Himachal CM Sukhvinder Singh Sukhu visit Girls Ashram in Kalpa of Kinnaur gift daughters announced ann किन्नौर बालिका आश्रम की बेटियों को CM सुक्खू का दिवाली गिफ्ट, हर बेटी को 25 हजार रुपये देने की घोषणा


Sukhvinder Singh Sukhu In Kinnaur: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू राज्य के जनजातीय जिला किन्नौर के प्रवास पर हैं. रविवार (3 नवंबर) को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किन्नौर के कल्पा में बालिका आश्रम का दौरा किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी भी मौजूद रहे. 

 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह यहां अपनी बेटी के साथ बालिका आश्रम में पहुंचे थे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बालिका आश्रम में रह रही बेटियों के साथ संवाद किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने दिवाली गिफ्ट के तौर पर हर बेटी को 25 हजार रुपये देने की भी घोषणा की है.

DC किन्नौर को CM सुक्खू के निर्देश
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बालिका आश्रम की बेटियों से बातचीत की. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इन बच्चियों की देखभाल और शिक्षा के लिए हर संभव मदद कर रही है. उन्होंने आश्रम की बालिकाओं को जीवन में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत और लगातार कोशिश करते रहने के लिए प्रेरित किया. मुख्यमंत्री ने किन्नौर के जिला उपायुक्त को बालिका आश्रम का समय-समय पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए, ताकि बच्चों की सभी समस्याओं का समय पर निवारण हो सके.

CM सुक्खू ने किन्नौर उत्सव की अध्यक्षता भी की
इससे पहले शनिवार शाम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने किन्नौर उत्सव के समापन समारोह की अध्यक्षता की. यहां मुख्यमंत्री ने किन्नौर की अनूठी परंपरा को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए लोगों की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस तरह के उत्सव न केवल समुदाय को एकजुट करते हैं, बल्कि लोगों को प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से रूबरू भी करवाते हैं. 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए 28 करोड़ रुपये की लागत से खेल परिसर का निर्माण किया जा रहा है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने वन अधिकार अधिनियम- 2006 के तहत किन्नौर के गरीब और भूमिहीन लोगों को भू-पट्टे प्रदान कर उनकी जमीन का मालिकाना हक भी दिया.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में वेतन-पेंशन भुगतान पर सियासत तेज! CM सुक्खू के दावे पर जयराम ठाकुर का पलटवार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *