Canada Hindu Sabha temple Attacked know Swami chidanand saraswati said on the matter 


Canada Hindu Sabha Temple Attack: कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की ओर से खुलेआम भारत के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किए जा रहे हैं. खालिस्तान समर्थकों की ओर से किया जा रही नारेबाजी और प्रदर्शन इस हद तक आगे बढ़ चुके हैं कि अब हिंदू और उनके मंदिरों पर भी हमले किए जा रहे हैं. लेकिन अब कनाडा में रह रहे हिंदू भी एकजुटता का प्रदर्शन कर रहे हैं. हमले को लेकर स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा ये हमले नकारात्मक सोच का परिणाम है.  

न्यूज एजेंसी ‘आईएएनएस’ के मुताबिक, कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में खालिस्तानी चरमपंथियों ने श्रद्धालुओं पर हमला किया. इस घटना के बाद से देशभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. सोमवार को स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि हमला कहीं भी हो वह गलत है. यह नकारात्मक सोच का परिणाम है. आज समय आ गया है कि नकारात्मक नहीं पॉजिटिव होने की जरूरत है. क्योंकि, नकारात्मक जो हो जाते हैं, उनका विनाश तय है. समय जरूर लगता है, लेकिन विनाश जरूर होता है. 

निर्माण के रास्ते पर चलता है भारत 

स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा, “भारत ना विध्वंस के रास्ते पर चलता है ना विध्वंस पर विश्वास करता है. भारत निर्माण के रास्ते पर चलता है और हम निर्माण पर विश्वास करते हैं. निर्माण बिल्डिंगों का नहीं, बल्कि दिलों का है. मैं बस यह कहना चाहता हूं कि यह जो हमला हुआ है इसका मैं खंडन करता हूं.” 

जस्टिन ट्रूडो ने की हमले की निंदा

इस घटना के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सहित कई नेताओं ने कड़ी निंदा की है. ट्रूडो ने कहा, “ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा अस्वीकार्य है. हर कनाडाई को अपनी आस्था की स्वतंत्रता और सुरक्षा का अधिकार है. उन्होंने पील पुलिस का शुक्रिया भी अदा किया, जिन्होंने तुरंत कार्रवाई की और समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित की.” 

कनाडा के सांसद ने भी जताया विरोध

कनाडा के सांसद चंद्र आर्य ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताते हुए इसे खालिस्तानी चरमपंथियों की ओर से लक्ष्मण रेखा पार करने जैसा बताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “आज कनाडा के खालिस्तानी चरमपंथियों ने एक लाल रेखा पार की है. मंदिर के अंदर हिंदू-कनाडाई भक्तों पर हमले से खालिस्तानी हिंसात्मक चरमपंथ की गंभीरता का अंदाजा होता है.”

कनाडा के विपक्षी नेता ने हमले को बताया अस्वीकार्य 

कनाडा के विपक्षी नेता पियरे पोइलिव्रे ने भी इस हमले की निंदा करते हुए इसे पूरी तरह अस्वीकार्य बताया. पोइलिव्रे ने कहा कि कंजर्वेटिव पार्टी इस हमले की कड़ी निंदा करती है और वादा किया कि वह जनता को एकजुट करेंगे और इस अराजकता को खत्म करेंगे.

यह भी पढ़ें- कनाडा के जिस हिंदू मंदिर पर हुआ हमला, वहां 3 गिरफ्तार; आपत्ति जता MEA ने कहा- फौरन रोके जाएं ऐसे अटैक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *