त्यौहारी सीजन में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में प्याज की बढ़ती कीमतों का कारण, देश में प्याज की सप्लाई के अनुसार स्टोरेजों का न होना है. अगर भंडारण सुविधा बढ़ेगी तो प्याज की सप्लाई भी निरंतर होगी. इससे कीमतों में बढ़ोतरी को रोकने में लाभ होगा.
बिहार सरकार ने प्याज स्टोरेज हाउस बनाने लिए पहल की है. ताकि प्रदेश सरकार प्याज स्टोरेज हाउस के लिए सब्सिडी यानि छूट दे रही है. जो भी लोग बिजनेस करने की सोच रख रहे हैं, वह बिहार सरकार की इस योजना का उठाकर धन कमा कसते हैं.
23 जिलों के किसान उठा सकेंगे योजना का लाभ
इस योजना लाभ बिहार के 23 जिलों के किसान उठा ले सकेंगे. इन 23 जिलों में भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, कैमुर, लखीसराय, नवादा, सारण, शेखपुरा, सिवान, औरंगाबाद, बाँका, बेगूसराय, भागलपुर, गया, खगड़िया, मधुबनी, मुंगेर, नालन्दा, पटना, पूर्णियां, रोहतास, समस्तीपुर और वैशाली के नाम शामिल हैं.
एक किसान परिवार को अधिकतम एक प्याज स्टोरेज हाउस का ही फायदा मिलेगा. प्याज स्टोरेज का निर्माण (50एमटी) किसानों द्वारा किया जाएगा.
मिलेगा 4.5 लाख रुपए की सब्सिडी
प्याज स्टोरेज हाउस खोलने पर 4.5 लाख रुपए की सब्सिडी लाभ किसान को दिया जाएगा. इससे कोई भी किसान बहुत कम लागत पर प्याज स्टोरेज हाउस खोल सकेगा. ग्रामीण क्षेत्रों के किसान भी अपना लोकल स्टोरेज बना सकते हैं. इस पर सरकार 75 फीदसदी तक की छूट दे रही है. कोई भी व्यक्ति ऐसे में अपने पास से मात्र 25 फीसदी रकम लगाकर प्याज स्टोरेज हाउस खोल सकता है.
इसके लिए कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवदेन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अगर आप बिहार से हैं और राज्य सरकार की इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए उद्यान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करें. आवेदन करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट https://horticulture.bihar.gov.in पर जाएं. इसके अलावा सीएससी केंद्र या वसुंधरा केंद्र की मदद से भी ऑनलाइनल आवेदन कर योजना का लाभ लिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- बादाम की खेती करने से मालामाल होंगे किसान, जानें किन बातों का रखना होगा खास ध्यान