Sharda Sinha Death: मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का 72 साल की उम्र में निधन हो गया. उनका दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था और छठ के महापर्व के पहले दिन उन्होंने अपनी अंतिम सांसें लीं. उनके निधन के बाद उनके बेटे अंशुमान सिंह ने भावुक होकर एक्स पर पोस्ट लिखा कि मां को छठी मैया ने अपने पास बुला लिया है और अब वह हम सब के बीच में नहीं रहीं.
शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमान सिंह ने लिखा, ” आप सब की प्रार्थना और प्यार हमेशा मां के साथ रहेंगे. मां को छठी मैया ने अपने पास बुला लिया है. मां अब शारीरिक रूप से हम सब के बीच नहीं रहीं.”
Post By Anshuman Sinha
आप सब की प्रार्थना और प्यार हमेशा मां के साथ रहेंगे।
मां को छठी मईया ने अपने पास बुला लिया है । मां अब शारीरिक रूप में हम सब के बीच नहीं रहीं । # pic.twitter.com/dBy9R8K3Mf
— Sharda Sinha (@shardasinha) November 5, 2024
कई दिनों से एम्स में थीं भर्ती
शारदा सिन्हा बीते कई दिनों से बीमार चल रही थीं. इसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. बीते रोज सोमवार को उनके बेटे अंशुमान सिंह ने अपनी फेसबुक पर अपने मां के स्वास्थ्य की जानकारी दी थी और लिखा था कि शारदा सिन्हा मां कुछ देर पहले वेंटिलेटर पर चली गईं हैं और यह खबर इस बार सच है. प्रार्थनाओं और दुआओं की बहुत जरूरत है.
मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन की हो गई थी स्थिति
कई दिनों से अस्पताल में भर्ती चल रहीं शारदा सिन्हा को बीते रोज शाम को प्राइवेट वार्ड से आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. लगातार स्वास्थ्य बिगड़ने की वजह से उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. उनका ऑक्सीजन लेवल गिर गया था. उन्हें मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन हो गया था.
यह भी पढ़ें- झारखंड में चुनाव से पहले CBI का बड़ा एक्शनः नींबू पहाड़ इलाके में 16 जगह डाली रेड, अवैध खनन से जुड़ा है केस