us election results 2024 mexican immigrant works in donald trump hotel asking votes for kamala harris ट्रंप के होटल में 12 साल से काम कर रही महिला ने कमला हैरिस के लिए किया चुनाव प्रचार, अब क्या मिलेगी सजा


US Election 2024 : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. हालांकि तस्वीर अब साफ है कि ट्रंप ही अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे. इसी बीच एक महिला की कहानी काफी वायरल हो रही है. डोनाल्ड ट्रंप के होटल में काम करने वाली मारिसेला ओलवेरा उत्तरी लास वेगास में लोगों के घर जाकर ट्रंप के प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस के लिए वोट मांगती नजर आईं थीं. अब ट्रंप जीत चुके हैं और ऐसे में सवाल उठ रहा है कि उस महिला का क्या होगा. क्या उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा.

क्या है मामला

लॉस एंजिल्स टाइम्स के मुताबिक क्यूलिनरी वर्कर्स यूनियन की सदस्य मारिसेला ओलवेरा अमेरिकी चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के होटल में 12 साल से काम करती हैं. मारिसेला ने चुनाव की पूर्व संध्या में लोगों से बात कर रही थी. हालांकि मारिसेला अपने मालिक डोनाल्ड ट्रंप के लिए नहीं बल्कि चुनाव में उनकी प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस वोट करने की बात कर रही थी.

कमला हैरिस के बारे में मारिसेवा ओलवेरा ने क्या कहा

52 वर्षीय ओलवेरा ने लॉस एंजिल्स टाइम्स को कहा, ‘कमला हैरिस जमीन से उठकर इस मुकाम तक पहुंची हैं. उन्होंने वो सब हासिल किया जो उन्हें एक अभियोजक, एक उपराष्ट्रपति बनाकर करना चाहिए था. वहीं अब शायद वह भविष्य की राष्ट्रपति के पद पर भी आसीन हों और मैं चाहती हं कि मेरे बच्चे यह देखें कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने विनम्र हैं, आप कहां से आते हैं. महत्वपूर्ण ये है कि आप संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे विशेषाधिकार प्राप्त देश में पैदा हुए हैं. ’

14 साल की उम्र में सेनिलास चली गई थी ओल्वेरा

मारिसेला ओल्वेरा 14 साल की उम्र में मैक्सिकन राज्य गुआनाजुआटो से अपने माता-पिता के साथ सैलिनास गई थी, जहां उनके पिता एक ब्रेसेरो थे. जिसके बाद वह 2010 में अपने दो बेटों के साथ लास वेगस चली और वहां दो साल के बाद उन्हें ट्रंप के होटल में काम पर रखा गया.

अमेरिकी चुनाव में खुद वोट न देने के बावजूद वह नेवादा में कमला हैरिस के लिए प्रचार कर रही थी.

यह भी पढेंः US Election Results 2024 Live: ‘हाथी’ के सामने ‘गधा’ फेल! अमेरिका में फिर एक बार ट्रंप सरकार, रिपब्लिकन हुए बहुमत के पार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *