USA Election 2024 Ramdas Athawale Union Minister RPI On Donald Trump Kamala Harris USA Election 2024: रामदास अठावले का बड़ा बयान,


Ramdas Athawale On Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन हैं और मेरी पार्टी का नाम भी रिपब्लिकन (भारत की पार्टी) है. उनके चुने जाने से मुझे बेहद खुशी है. उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि इससे भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते मजबूत होंगे.

आरपीआई (ए) के प्रमुख रामदास अठावले ने कहा, ”अमेरिका में रह रहे इंडियन, वो चाहे हिंदू हों या मुसलमान का वोट ट्रंप को मिला है. उनके चुनकर आने से हमें खुशी है लेकिन कमला हैरिस के हार जाने का दुख भी है. अगर कमला हैरिस चुनकर आतीं तो भी अच्छा था क्योंकि वो भारतीय मूल की हैं और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार थीं. लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने जाने से भारत और यूएस के बीच रिश्ते और मजबूत होंगे.”

व्हाइट हाउस की दौड़ में विजेता बने डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी में राष्ट्रपति चुनाव के नताजे आने के बाद ने एक बार फिर देश में महिला राष्ट्रपति होने की संभावना फिलहाल खत्म हो गई है. रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस की दौड़ में विजेता बन कर सामने आए हैं, जबकि ड्रेमोक्रेट कमला हैरिस उनसे काफी पीछे रह गईं. डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में अपनी जीत की घोषणा की है. 

अमेरिकी लोगों के लिए शानदार जीत- डोनाल्ड ट्रंप

रिपब्लिकन उम्मीदवार ने डोनाल्ड ट्रंप कहा, ”यह अमेरिकी लोगों के लिए एक शानदार जीत है, जो हमें अमेरिका को फिर से महान बनाने का अवसर देगी. ट्रंप ने यह भाषण चुनाव नतीजों के आधिकारिक ऐलान से पहले दिया. चुनाव के तमाम सर्वे में हैरिस और ट्रंप के बीच कांटे की मुकाबले की भविष्यवाणी की गई थी लेकिन काउंटिंग शुरू होने के बाद ट्रंप की जीत सुनिश्चित दिखने लगी.

मतगणना के दौरान उन्होंने शुरुआत से ही कमला हैरिस पर बढ़त बना ली, जो लगातार कायम रही. ट्रंप ने अपने संबोधन में पत्नी मेलानिया को धन्यवाद देते हुए उन्हें फर्स्ट लेडी कहकर पुकारा. उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि मेलानिया ने बहुत अच्छा काम किया.

ये भी पढ़ें:

‘जब तक सूरज-चांद रहेगा तब तक…’, CM शिंदे ने संविधान पर कांग्रेस को घेरते हुए दिया बड़ा बयान



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *