MVA Manifesto: महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी ने वोटरों को लुभाने के लिए कई चुनावी वादे किए हैं, जिसमें महिलाओं, किसानों और युवाओं पर ध्यान दिया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और एनसीपी (एस) प्रमुख शरद पवार इस कार्यक्रम में मौजूद रहे, जहां विपक्षी गुट अपना घोषणापत्र जारी किया.
महाराष्ट्र के लिए कांग्रेस की पांच गारंटी
1. 25 लाख की आरोग्य बीमा.
2. महिलाओं को हर महीने तीन हजार रुपये.
3. समानता की गारंटी और जातीगत जनगणना की जाएगी और 50 प्रतिशत आरक्षण को हटाकर इसे बढ़ाया जाएगा.
4. किसानों के तीन लाख रूपये तक की कर्ज माफी. नियमित रूप से कर्ज चुकाने पर पचास हजार की प्रोत्साहन राशि.
5. युवाओं को हर महीने चार हजार बेरोजगारी भत्ता.
सपा नेता अबु आजमी ने बीकेसी की सभा में कहा, “यह सरकार डरा धमकाकर बनाई गई है, यह चुनी हुई सरकार नहीं है. 400 पार की बात करने वालों को 240 पर रोक दिया. 2014 से पहले कभी भी महाराष्ट्र में मोब लिन्चिंग नहीं हुई. बीफ के नाम पर लोगों की पिटाई की जा रही है. लव जिहाद नाम की कोई चीज नहीं थी, अब लव जिहाद, लैंड जिहाद, वोट जिहाद सब चल रहा है. क्या यह लोग जाहिल हैं क्या पढ़ाई लिखाई नहीं की.”
(सूरज ओझा और कृष्णा ठाकुर के इनपुट के साथ)