Himachal Governor Shiv Pratap Shukla reacts to Cabinet Minister Jagat Singh Negi statement on China ANN


Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा है कि चीन भारत की एक इंच जमीन भी नहीं ले सकता है. चीन भी यह अच्छी तरह जानता है. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि भारत सरकार की प्रशंसा विश्व स्तर पर हो रही है. यह भारत की ताकत का प्रतीक है. 

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राज्य के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के उस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने चीन की ओर से भारत की सीमा पर अतिक्रमण की बात कही थी. यह पहली बार नहीं है, जब राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने भारत की भूमि पर चीनी अतिक्रमण की बात कही हो. इससे पहले भी वह हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती जिला किन्नौर में चीन की ओर से ड्रोन गतिविधियों को लेकर बयान दे चुके हैं.

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने क्या कहा था?

मंगलवार को शिमला स्थित राज्य सचिवालय में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. वह प्रधानमंत्री की गारंटियों को लेकर हमलावर थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.

इसी दौरान राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा था कि प्रधानमंत्री बड़े-बड़े दावे करते हुए कहते थे कि चीन भारत की सीमा पर में नहीं घुसा है. अगर चीन भारत की सीमा में आया ही नहीं, तो चीन की सरकार से बात किस चीज को लेकर हो रही है. उन्होंने दावा किया था कि ”चीन ने भारत की भूमि एक बड़ा भू-भाग हड़प लिया है और अब चीन भारत की सीमा छोड़ने के लिए तैयार नहीं है”.

नेगी के बयान पर राज्यपाल की तीखी प्रतिक्रिया

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के इसी बयान को लेकर जब बुधवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि यहां बात हिमाचल प्रदेश की नहीं, बल्कि डोकलाम की हो रही है. उन्होंने कहा कि आज भारत के प्रधानमंत्री और चीन के राष्ट्रपति के बीच बात हो रही है, तो यह अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि डोकलाम में जो कुछ हुआ था, वह घुसपैठ नहीं थी. यह एक घटना थी. चीन भी यह अच्छी तरह से ही जानता है कि वह भारत की भूमि में नहीं घुस सकता है.

उन्होंने कहा कि आज भारत सरकार के प्रशंसा पूरे विश्व में हो रही है. कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी को भी इसकी प्रशंसा करनी चाहिए. राज्यपाल ने स्पष्ट किया कि हिमाचल प्रदेश में किसी तरह की कोई घुसपैठ नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि वह खुद हिमाचल प्रदेश की सीमावर्ती हिस्सों में जाकर आए हैं और उन्होंने सैनिकों के साथ खाना भी खाया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के अन्य मंत्रियों को भी सैनिकों के साथ समय बिताने के लिए जाकर उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: हिमाचल के नशा मुक्ति केंद्रों में ही मिल रहा नशा? राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने जाहिर की चिंता



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *