Shahrukh Khan received death threats after Salman Khan case know how accused is arrested what is his punishment शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी, जानें कैसे होती है आरोपी की गिरफ्तारी और क्या है इसकी सजा


Shahrukh Khan Death Threat: पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड सेलेब्स को धमकी देने के कई मामले सामने आए हैं, सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक्टर को कई धमकियां मिलीं, जिनमें कहा गया कि उन्हें जान से मार दिया जाएगा. सलमान खान को मिल रही धमकियों का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख को भी जान से मारने की धमकी मिली है. ऐसे में आज हम आपको बता रहे हैं कि इन मामलों में पुलिस कैसे कार्रवाई करती है और गिरफ्तारी के बाद आरोपी के साथ क्या होता है. 

धमकी का चल पड़ा है ट्रेंड
जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से कुछ ऐसे भी लोग धमकी दे देते हैं, जिनका उससे या उसकी गैंग से कोई भी लेना-देना नहीं होता है. ये सब खबरों में आने या फिर फेमस होने के लिए किया जाता है. यानी धमकी को कुछ लोग एक ट्रेंड की तरह फॉलो करने लगते हैं, लेकिन इसके चक्कर में इन लोगों को जेल की हवा खानी पड़ती है और कई महीने तक तो जमानत भी नहीं मिलती है. 

कैसे आरोपी को पकड़ती है पुलिस?
शाहरुख खान की कंपनी रेड चिली के दफ्तर में फोन करके उन्हें धमकी दी गई है, अब ऐसे मामले में पुलिस सबसे पहले ये पता लगाती है कि ये कॉल कहां से आया है. अगर कॉल भारत से ही आया है तो ये देखा जाता है कि सिम कार्ड किसके नंबर पर है, साथ ही लोकेशन भी ट्रेस होना शुरू हो जाती है. सिम और मोबाइल ट्रैक करने के लिए पुलिस टेलिकॉम कंपनी से भी संपर्क करती है, साथ ही इसके लिए उनके पास ट्रैकिंग डिवाइस भी होते हैं, जो शख्स की हर मूवमेंट का पता लगा लेते हैं.  इसके बाद पुलिस और एजेंसियों का खुफिया तंत्र भी एक्टिव हो जाता है और कुछ ही घंटों या फिर दिनों में आरोपी की धर पकड़ हो जाती है.  

क्या है धमकी की सजा?
अगर कोई किसी को भी जान से मारने की धमकी देता है तो उसे तुरंत गिरफ्तार किया जा सकता है, इसके बाद उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाता है और फिर जेल भेजा जाता है. BNS Section 351(3) के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज होगा और फिर दोषी साबित होने पर दो से सात साल तक की सजा हो सकती है. इसके अलावा आरोपी पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है. यानी अगर कोई फेमस होने के लिए ऐसा करता है तो कई साल तक उसे जेल में बंद रहना पड़ सकता है. ऐसे मामलों में जमानत मिलने का प्रावधान है, लेकिन हाई प्रोफाइल सेलेब्रिटीज और बड़े नेताओं को जान से मारने की धमकी के मामले में ऐसा होना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. 

ये भी पढ़ें – शादियों में सबसे ज्यादा किस चीज पर पैसा खर्च करते हैं लोग? देख लीजिए पूरी लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *