rohit sharma once played tennis cricket for 10 rupees borivali mumbai childhood days indian cricket team Rohit Sharma: कभी 10 रुपये में क्रिकेट खेलते थे रोहित शर्मा, मुंबई के इस इलाके में दूर-दूर तक था


Rohit Sharma Unknown Fact: रोहित शर्मा आज दुनिया के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्हें करीब 488 इंटरनेशनल मैचों का अनुभव प्राप्त है. वो रोहित ही थे, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. ‘हिटमैन’ ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार IPL चैंपियन भी बनाया है. रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में 19,000 से अधिक रन बना चुके हैं, लेकिन उनके क्रिकेट करियर की शुरुआत मौजूदा समय से बहुत अलग थी. एक समय ऐसा भी था जब वो 10-20 रुपये के लिए क्रिकेट खेला करते थे.

रोहित शर्मा के क्रिकेट करियर की शुरुआत बोरीवली से हुई थी और कोच दिनेश लाड उनकी ऑफ-स्पिन गेंदबाजी से बहुत प्रभावित हुए थे. बचपन ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल करियर की शुरुआत से पहले ही रोहित खुद को एक गेंदबाज मानते थे, लेकिन टीम इंडिया में आने के बाद वो एक फुल-टाइम बल्लेबाज बने. एक बार रोहित अंडर-16 का ट्रायल पास नहीं कर सके थे, लेकिन उसी समय BCCI ने अंडर-15 और अंडर-17 के रूप में दो नए वर्ग तैयार कर दिए थे. वो अगली बार जब मुंबई टीम के सिलेक्शन ट्रायल में उतरे तो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने.

10-20 रुपये में खेलते थे क्रिकेट

रोहित शर्मा खुद बता चुके हैं कि बचपन में वो बहुत ज्यादा टेनिस क्रिकेट खेला करते थे. उन्होंने कहा, “मैंने 8-11 साल की उम्र तक बहुत ज्यादा टेनिस क्रिकेट खेला है. दूसरी टीमों से ऑफर आता था कि वो मुझे खेलने के लिए 10-20 रुपये देंगे. मैं बोरीवली में रहा हूं और वहां टेनिस क्रिकेट बहुत फैला हुआ है. टेनिस क्रिकेट को वहां बहुत गंभीरता से लिया जाता है, 5 से 10 हजार लोग भी मैच देखने आते हैं.”

बहुत लंबा सफर तय करने के बाद रोहित ने साल 2007 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेलकर अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उस भिड़ंत में रोहित ना तो गेंदबाजी ही कर पाए और ना ही उनकी बैटिंग आई.

यह भी पढ़ें:

Imane Khelif: मीडिया रिपोर्ट्स के खिलाफ एक्शन मूड में पेरिस ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट, जानिए क्या है पूरा माजरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *