Ola S1 Discount Offer: ओला इलेक्ट्रिक ने अक्टूबर महीने में दिए जा रहे डिस्काउंट ऑफर को जारी रखा है. इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल बढ़ाने के लिए ओला S1 पर नवंबर में भी बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. Ola S1 पर डिस्काउंट ऑफर के चलते 15 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है. साथ ही पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर की तुलना में इस ईवी पर हर साल करीब 30 हजार रुपये तक बचाए जा सकते हैं.
Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला इलेक्ट्र्रिक S1 के छह मॉडल इस समय भारतीय बाजार में मौजूद हैं, जो कि कई बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ मार्केट में मिल रहे हैं. इसका S1X सबसे सस्ता स्कूटर है. इस ईवी की कीमत 74,999 रुपये से शुरू है. वहीं ओला S1 Air की एक्स-शोरूम प्राइस 1,00,499 रुपये से शुरू होती है और ओला S1 Pro की कीमत 1,19,999 रुपये से शुरू है.
Ola S1 की रेंज
ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज में इसके बैटरी पैक के बदलने पर अलग-अलग है. ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे ज्यादा 195 किलोमीटर तक की रेंज देने का दावा करता है.
- ओला S1X तीन बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ आता है. इसमें लगी 2 kWh की बैटरी से 95 किलोमीटर की रेंज मिलती है. वहीं 3 kWh की बैटरी कैपेसिटी के साथ कंपनी 151 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है. साथ ही 4 kWh के बैटरी पैक के साथ सर्टिफाइड रेंज 193 किलोमीटर है.
- ओला S1 Air केवल एक ही बैटरी पैक के साथ मौजूद है. ये स्कूटर सिंगल चार्जिंग में 151 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप-स्पीड 90 kmph है. ओला का ये ईवी 3.3 सेकंड में 0 से 40 kmph की स्पीड तक पहुंच सकता है.
- ओला का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 प्रो है. इस स्कूटर की सिंगल चार्जिंग में सर्टिफाइड रेंज 195 किलोमीटर है. ये ईवी 120 kmph की टॉप-स्पीड तक जा सकता है. वहीं 2.6 सेकंड में S1 प्रो 0 से 40 kmph की रफ्तार पकड़ सकता है.
यह भी पढ़ें
रॉयल एनफील्ड का धमाका! लॉन्च की दो शानदार बाइक्स, Bear 650 या Classic 650 कौन सी खरीदेंगे आप?