James Anderson blunt take on taking part in IPL 2025 auction here know latest sports news


James Anderson On IPL Auction 2025: पिछले दिनों इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर करवाया. इसके बाद से यह तेज गेंदबाज लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. अब जेम्स एंडरसन ने बताया कि आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम रजिस्टर करवाने के पीछे की सोच क्या है? जेम्स एंडरसन ने कहा कि वह आईपीएल में खेलना चाहते हैं. मुझे लगता है कि टी20 फॉर्मेट में 4 ओवर डालने के लिए पूरी तरह फिट हूं. मैं फिर से क्रिकेट खेलना चाहता हूं, ऑक्शन में टीमें मेरे लिए दिलचस्पी दिखाएगी या नहीं, यह अलग सवाल है, लेकिन मैं क्रिकेट खेलना चाहता हूं.

जेम्स एंडरसन ने कहा कि मुझे लगता है मेरे अंदर काफी क्रिकेट बची है. मैं आईपीएल 2025 सीजन का हिस्सा होना चाहता हूं. जेम्स एंडरसन आगे कहते हैं कि मैं पूरी तरह फिट हूं, लगातार गेंदबाजी कर रहा हूं. मुझे लगता कि अगर किसी टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला तो मेरे लिए अच्छा अवसर होगा, लेकिन सवाल है कि क्या मेगा ऑक्शन से पहले किसी टीम ने जेम्स एंडरसन से संपर्क साधा है? जेम्स एंडरसन का कहना है कि अब तक किसी आईपीएल टीम ने संपर्क नहीं किया है, लेकिन मैं अपनी फिटनेस पर लगातार काम कर रहा हूं और इंतजार कर रहा हूं.

वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स जेम्स एंडरसन पर दांव खेल सकती है. साथ ही आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीमों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स जेम्स एंडरसन को गेंदबाजी कोच बना सकती है. अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ड्वेन ब्रॉवो गेंदबाजी कोच की भूमिका में थे, लेकिन अब वह कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ चुके हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने ड्वेन ब्रॉवो को अपना नया मेंटर बनाया है. इससे पहले गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर थे, लेकिन अब वह भारतीय टीम के हेड कोच हैं.

ये भी पढ़ें-

भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, हरमनप्रीत सिंह ने जीता बेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड; श्रीजेश बने सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर

Watch: यानसेन ने सैमसन की हरकत पर उठाए सवाल तो भिड़ गए कप्तान सूर्यकुमार, जमकर हुई बहस, फिर अंपायर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *