Manish Sisodia AAP Attack On BJP Over Crime Firing Delhi Air Pollution


Manish Sisodia Attack On BJP: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ती अपराध की घटनाओं को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने दिल्ली को 90 के दशक की स्थिति में पहुंचा दिया है. गैंगस्टर्स का खुला राज चल रहा है. आप नेता ने प्रदूषण के मसले को लेकर भी केंद्र सरकार को घेरा. 

मनीष सिसोदिया ने कहा, ”दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से फायरिंग की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. दिल्ली में खुलेआम व्यापारियों को वसूली की धमकी दी जा रही है. ऐसा लगता है कि बीजेपी ने दिल्ली को 90 के दशक की उस स्थिति में पहुंचा दिया है जब मुंबई में अंडरवर्ल्ड का राज हुआ करता था.”

बीजेपी गैंगस्टर्स को क्यों बढ़ावा दे रही- मनीष सिसोदिया

एएनआई से बातचीत में उन्होंने आगे कहा, ”कोई व्यापारी या कोई सामान्य आदमी दिल्ली में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा. जिसे भी लगता है कि उसका व्यापार थोड़ा ज्यादा चल रहा है, उसे डर लगने लगता है कि अब किसी गैंगस्टर्स का फोन आएगा. बीजेपी दिल्ली में गैंगस्टर्स को क्यों इतना बढ़ावा दे रही है? दिल्ली पुलिस जो कि इतनी शानदार पुलिस के रूप में जानी जाती है, बीजेपी ने उसका कबाड़ा कर दिया है. 

BJP ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को बर्बाद किया- सिसोदिया

बीजेपी ने दिल्ली की कानून व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. देश की राजधानी है दिल्ली लेकिन हर कोने में रोजाना फायरिंग की घटनाएं हो रही हैं. हर रोज वसूली की घटनाएं सामने आ रही हैं. ये क्या हो रहा है? संविधान के तहत लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखना बीजेपी की जिम्मेदारी है. अगर वे दिल्ली में कानून-व्यवस्था को नियंत्रित करने में सक्षम नहीं हैं, तो उन्हें यह काम AAP सरकार को सौंप देना चाहिए. हम 10 दिनों में कानून-व्यवस्था को काबू में कर लेंगे.”

प्रदूषण को लेकर मनीष सिसोदिया का केंद्र पर हमला

वायु प्रदूषण पर मनीष सिसोदिया ने कहा, ”दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए बहुत अच्छे इंतजाम किए हैं. आम आदमी पार्टी के रूप में मैं कहूं तो दिल्ली और पंजाब में प्रदूषण कंट्रोल को लेकर चीजें बहुत आगे बढ़ गई हैं. पंजाब में पराली जलाने के मामले काफी कम हो गए हैं. पंजाब और दिल्ली सरकार लगातार प्रदूषण को कम करने के लिए काम कर रही है लेकिन केंद्र सरकार क्या कर रही है?

उन्होंने कहा, ”बीजेपी अरविंद केजरीवाल को गाली देने के अलावा और क्या कर रही है? न तो केंद्र सरकार, न ही हरियाणा सरकार और न ही यूपी सरकार वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कुछ कर रही है.”

ये भी पढ़ें:

‘केजरीवाल के इशारे पर साकेत गोखले ने जागरण रुकवाया’, BJP ने AAP और टीएमसी को बताया हिंदू विरोधी



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *