Telegram CEO Pavel Durov offered woman to become mother via IVF sperm donation already father of 100 children इस कंपनी के CEO ने दिया महिलाओं को मां बनने का ऑफर, अब तक पैदा कर चुके हैं 100 से ज्यादा बच्चे!


Telegram CEO Pavel Durov:  कोई भी इंसान ज्यादा से ज्यादा कितने बच्चे पैदा कर सकता है? अब आपके मन में कई तरह के जवाब आ रहे होंगे, किसी का जवाब होगा 10 तो कोई 20 या 25 तक भी सोच रहा होगा, लेकिन क्या होगा जब एक ही शख्स 100 बच्चे पैदा कर दे और उन सभी की मां भी अलग-अलग हों… ऐसा वाकई में हुआ है और ये कमाल किसी आम शख्स ने नहीं बल्कि चैटिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम के सीईओ ने कर दिखाया है. ये जनाब अब तक 100 बच्चे पैदा कर चुके हैं और अब उन्होंने महिलाओं को मुफ्त में स्पर्म डोनेशन का ऑफर भी दे दिया है. 

इस शर्त पर डोनेट करते हैं स्पर्म
टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव का कहना है कि वो 37 साल से कम उम्र की तमाम महिलाओं को मुफ्त में स्पर्म डोनेट करने के लिए तैयार हैं. साथ ही ये शर्त भी रखी है कि वो महिला सिर्फ उनके ही स्पर्म्स का इस्तेमाल कर सकती है. कंपनी के सीईओ का कहना है कि ऐसा करने से उनका कोई दूसरा मकसद नहीं है, बल्कि वो परिवार बढ़ाने के लिए लोगों की मदद करना चाहते हैं. 

अब तक 100 बच्चे पैदा कर चुके हैं पावेल!
टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव का दावा है कि अब तक वो स्पर्म डोनेशन के जरिए 100 बच्चे पैदा कर चुके हैं, यानी वो इन सभी बच्चों के बायोलॉजिकल पिता हैं. ये बच्चे दुनिया के 12 से ज्यादा देशों में हैं. सीधे शब्दों में कहा जाए तो पावेल अभी 100 बच्चे पैदा कर चुके हैं और बाकी करने के लिए भी तैयार हैं. 

पूरा खर्च भी उठाते हैं पावेल
सबसे खास बात ये है कि पावेल सिर्फ स्पर्म डोनेट नहीं कर रहे हैं, बल्कि वो आईवीएफ का पूरा खर्च भी खुद उठाते हैं. इसके लिए उन्होंने रूस के एक क्लिनिक अल्ट्रैविटा से समझौता किया है, जो उनके स्पर्म का इस्तेमाल कर आईवीएफ करता है. 

सोशल मीडिया पर चर्चा
सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से फैल रही है, टेलीग्राम के सीईओ के इस ऑफर को लेकर लोग उनके मजे भी ले रहे हैं. कुछ यूजर्स पूछ रहे हैं कि आप क्या सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने का रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं? वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यही असली विक्की डोनर हैं. लोग कह रहे हैं कि बिना शादी किए इतने बच्चे शायद ही किसी ने पैदा किए होंगे. कुछ यूजर उनके हैंडसम होने को भी इसका कारण बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें – पेट्रोल के टैंकर से निकला गायों का जखीरा, गो-तस्करों की कारीगरी देख हैरान रह जाएंगे आप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *