Maulana Tauqeer Raza: मुस्लिम धर्मगुरू और इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने मंगलवार (12 नवंबर) को एबीपी न्यूज़ से मुखातिब होते हुए कल जयपुर में अपने दिए बयान पर सफाई दी है. मौलाना ने कहा कि “रूह कांप जाएगी वाली बात मैंने हुकूमत को लेकर कही है कि अगर आपने हमारी मांगे नहीं मानी तो फिर हम इस तादाद में आएंगे. हम ऑल इंडिया कॉल देंगे, बाजार बंद करेंगे चक्का जाम करेंगे और इससे हुकूमत की रूह कांप जाएगी.”
मौलाना तौकीर ने कहा कि हमारे नौजवान हमारे कंट्रोल में है, हमने उन्हें कंट्रोल में रखा हुआ है और हमने उनसे कहा है कि किसी भी हालात में कानून हाथ में नहीं लेना है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हमारे नौजवान बुजदिल है. हम मुल्क में शांति ही चाहते हैं. वहीं, पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए मौलाना ने कहा कि “जब से माननीय मोदी की सरकार आई है तब से मुल्क के अमन को खतरा आ चुका है. आज पीएम को भी कहना पड़ रहा है कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे.
‘थोड़े से जो मुसलमान से किसको हो सकता है खतरा’
हिंदुस्तान में हिंदुस्तानी सभ्यता के मुताबिक हो काम
लव जिहाद के बारे में बोलते हुए मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि हिंदूवादी संगठनों ने मुहिम चलाई है कि मुस्लिम लड़कियों को बहकाओ. हजारों हिंदू लड़के, मुस्लिम लड़कियां लेकर चले गए. यानी जिस हिंदू लड़के पर हिंदू लड़कियों का अधिकार था तो ऐसी हजारों लड़कियां घर बैठी रह गई. मुस्लिम दुश्मनी में जो आप हमारे साथ कर रहे हो, उससे हमें नुकसान नहीं है, लेकिन आपको नुकसान है. मैं तो चाहता ही हूं कि जिन लड़कियों का ईमान कमजोर है वह चली जाए हमारे यहां से और जब हिंदू लड़के से मुस्लिम लड़की ने शादी कर ली तो फिर वह मुसलमान कैसे रह गई. हिंदुस्तान में हिंदुस्तानी सभ्यता के मुताबिक काम होना चाहिए. लेस्बियन और गे क्या हिंदुस्तानी सभ्यता हो सकती है? मैं तो इसका विरोध करता हूं.
हमारे मस्जिदों पर किया जाता है हमला
मौलाना ने कल अपने बयान में कहा था कि हमने मुस्लिम युवकों को कंट्रोल कर रखा है. अब इस पर सफाई देते हुए मौलाना ने कहा “हमें लिंच कर दिया जाता है. बूढ़े आदमी की दाढ़ी खींच ली जाती है. घरों पर बुलडोजर चलाया जाता है, एनकाउंटर कर दिया जाता है, मस्जिदों पर हमला किया जाता है, लेकिन हम सब्र करते हैं. हमने और हमारे उलेमाओं ने अपने बच्चों को कंट्रोल में कर रखा है कि कानून में हाथ में नहीं लेना है. तो फिर ये तुम्हारी जिम्मेदारी है कि तुम्हारे बच्चे जो लिंचिंग करते हैं, घरों में घुसकर लूटपाट करते हैं उसको कंट्रोल करना किसकी जिम्मेदारी है”.
24 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में अपने अधिवेशन के मकसद के बारे में बताते हुए मौलाना ने कहा कि संसद के इसी सेशन में ईशनिंदा के खिलाफ कानून बनाया जाए क्योंकि हमने अपने बच्चों की लाशें देखी हैं, लेकिन हुजूर की शान में गुस्ताखी नहीं देख पाएंगे.