महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने दक्षिण कोरिया को रोमांचक अंदाज में 3-2 से मात दी है. यह ग्रुप चरण में टीम इंडिया की लगातार दूसरी जीत है.
ये मैच बिहार के राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेला गया. संगीता कुमारी ने तीसरे मिनट में ही भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी थी. दीपिका ने 20वें मिनट में टीम इंडिया को 2-0 से आगे किया.
दक्षिण कोरिया के लिए पहला गोल 34वें मिनट में यूरी ली ने किया. उसके 3 मिनट बाद ही यूनबी चियोन ने अपनी टीम को भारत के साथ 2-2 से बराबरी पर ला खड़ा किया.
जब मुकाबला समाप्त होने में महज 3 मिनट बाकी थे, तभी दीपिका ने गोल करके भारत को फिर से बढ़त दिलाई. अंत में टीम इंडिया 3-2 से विजयी रही.
इस जीत से महिला भारतीय टीम हॉकी रैंकिंग्स में नौवें स्थान पर आ गई है और चैंपियंस ट्रॉफी की टेबल में मेजबान भारत अपने दोनों मैच जीतने के बाद दूसरे स्थान पर है.
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में भारत ने मलेशिया को 4-0 से हराया था. अब दक्षिण कोरिया को हराकर उसने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है.
Published at : 12 Nov 2024 09:35 PM (IST)