Donald Trump meeting President Joe Biden first time after US election 2024 results Biden Trump Meeting: चुनाव नतीजों के बाद डोनाल्ड ट्रम्प से पहली बार मिले राष्ट्रपति जो बाइडेन, बोले-


Biden Trump Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने निर्वाचित-राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बुधवार (13 नवंबर) को व्हाइट हाउस में मुलाकात की. इस दौरान बाइडेन ने ट्रंप को वेलकम बैक कहते हुए पूरे गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मीटिंग में दोनों ने सत्ता सौंपने की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से करने की प्रतिबद्धता जताई.  साथ ही बाइडेन ने ट्रंप को सत्ता का सुचारू और शांतिपूर्ण हस्तांतरण का वादा किया.

दरअसल, 2020 के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप हारने के बाद सत्ता सौंपने से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परंपराओं को नहीं निभाया था. साथ ही उस समय उन्होंने जो बाइडेन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए व्हाइट हाउस आने का निमंत्रण देने से इंकार किया था. यही नहीं ट्रंप ने बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में भी शिरकत नहीं की थी. हालांकि इस बार, निर्वाचित-राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस पहुंचे हैं और इन परंपराओं को निभाने की पहल की है.

डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस कि हुई थी हार
बता दें कि बुधवार (6 नवंबर ) को अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के नेता और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी जीत दर्ज की है. चुनाव में उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को हराया था. रिपब्लिकन पार्टी के 51 और डेमोक्रेटिक पार्टी के 42 उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई है. डोनाल्ड ट्रंप को 267 जबकि डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को 226 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिले थे.

जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कहा?
जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा था “अमेरिकावासियों का धन्यवाद. आज से पहले ऐसा नजारा नहीं देखा. हम अपने बॉर्डर को मजबूत करेंगे. देश की सभी समस्याएं दूर करेंगे”. ट्रंप ने स्विंग स्टेट के वोटरों को धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं आपके परिवार और भविष्य के लिए लड़ूंगा. हमें स्विंग स्टेट के मतदाताओं का भी साथ मिला. अगले चार साल अमेरिका के लिए स्वर्णिम होने वाले हैं. जनता ने हमें बहुत मजबूत जनादेश दिया है.

ये भी पढ़ें: ट्रंप ने बढ़ाई ट्रूडो की टेंशन! टॉम होमन को सौंपी बॉर्डर की कमान, ‘हाई अलर्ट’ पर कनाडा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *