zomato ceo deepinder goyal announces sponsorship deal with indian boxing star neeraj goyat after win whindersson nunej mike tyson vs jake paul Neeraj Goyat: वहां अमेरिका में नीरज गोयत ने जीती फाइट, यहां हो गया करोड़ों की डील का एलान!


Neeraj Goyat grabs Zomato Sponsorship Deal: एक तरफ बॉक्सिंग जगत में माइक टायसन की जेक पॉल के हाथों हार से सब हैरान हैं, मगर इसी इवेंट में एक भारतीय एथलीट चमक उठा है. नीरज गोयत ने ब्राजील के विंडरसन नुनेज को 60-54 के स्कोर से मात दी है. इस यादगार जीत ने नीरज को भारतीय फैंस की नजरों में हीरो बना दिया है और अच्छी बात यह है कि भारत के इस घातक बॉक्सर को एक नई स्पॉन्सरशिप डील मिलने की घोषणा भी हो गई है. दरअसल जोमैटो (Zomato) कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया है कि वो अगले प्रोजेक्ट्स में भारतीय बॉक्सर नीरज गोयत को स्पॉन्सर करने वाले हैं.

दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए बताया कि उनकी कंपनी भारत के इस बॉक्सिंग सुपरस्टार को स्पॉन्सर करने को लेकर बहुत उत्साहित है. उन्होंने कहा, “नीरज गोयत ने वैश्विक स्तर पर भारत का नाम ऊंचा किया है और जोमैटो उन्हें स्पॉन्सर करने को लेकर उत्साहित है. मैं हाल ही में नीरज से कपिल शर्मा शो पर मिला था. उनके जीवन की कहानी और चीजों को देखने का तरीका प्रेरणादायक है.”

दीपिंदर गोयल ने नीरज गोयत की तारीफ करते हुए आगे कहा कि नीरज ऐसे अकेले भारतीय बॉक्सर हैं, जिन्होंने माइक टायसन vs जेक पॉल फाइट वाले इवेंट में जगह बनाई थी. उन्होंने कहा, “हम नीरज के ऑफिशियल स्पॉन्सर बनकर उनके इस शानदार सफर का हिस्सा बनकर रोमांचित महसूस कर रहे हैं.”

बिग बॉस में आ चुके हैं नीरज

नीरज गोयत ने 15 साल की उम्र में अपने बॉक्सिंग करियर की शुरुआत की थी. साल 2019 में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वो एक कार दुर्घटना में चोटिल हो गए थे, जिसके कारण नीरज काफी समय तक बॉक्सिंग नहीं कर पाए थे. उन्होंने दोबारा सुर्खियां तब बटोरीं जब उन्हें बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में एक उम्मीदवार के तौर पर देखा गया. खैर अब विंडरसन नुनेज को हराकर नीरज ने वैश्विक स्तर पर अपनी लोकप्रियता में इजाफा किया है.

यह भी पढ़ें:

रोहित शर्मा दूसरी बार बने पिता, तो सूर्यकुमार ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई; बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर भी दिया बयान



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *