Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दिया हुआ नारा ‘बटेंगे तो कटेंगे’ काफी सुर्खियों में है. इस नारे पर सियासी नेताओं में तकरार भी देखने को मिल रही है. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
महाराष्ट्र के नागपुर में बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा, “बंटेंगे तो कटेंगे का जो नारे को अब आम जनता भी समझने लगी है. यह जो नारा है यह हमारी एकता का है. हम परिवार में भी यही कहते हैं की सब एक रहें. हमारी पार्टी सनातनी पार्टी है. हमारी पार्टी सबको एक साथ लेके चलती है अगर हम साथ रहे तो पीओके भी भारत में आएगा. यह जो विपक्ष है यह जनता को बांटने में लगा हुआ है, इनकी स्तिथि अब ऐसी हो गई है की खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे.”
#WATCH | Nagpur, Maharashtra | On UP CM Yogi Adityanath’s ‘batoge toh katoge’ slogan, BJP MP Kangana Ranaut says “This is a call for unity. We have been taught since childhood that unity is strength. If we are together, we are safe and if we get divided, we will be cut…Our… pic.twitter.com/gcAYWG3Ohz
— ANI (@ANI) November 16, 2024
पीएम मोदी से डरते हैं राहुल गांधी- कंगना रनौत
इसके अलावा कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कंगना ने कहा, “हमारे देश के नेता प्रधानमंत्री मोदी हैं आज पूरा देश और पूरा विश्व उनको सम्मान से देखता है ,और उनको सम्मान देता है. पीएम मोदी की उपलब्धियों से राहुल गांधी डरते हैं, प्रधानमंत्री जो भाषण देते हैं वह भी बिना देखे देते हैं और राहुल गांधी तो बिना देखे भाषण भी नहीं दे पाते इसलिए वह उनसे चिढ़ते हैं.”
ये भी पढ़ें
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का वांटेड पंजाब के फाजिल्का गिरफ्तार, ट्रांजिट रिमांड में लाया जा रहा मुंबई