Australia suffered big blow captain Alyssa Healy suffered a knee injury Difficult to play in ODI series against India ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, इस खिलाड़ी के घुटने में लगी चोट; भारत के खिलाफ सीरीज में खेलना मुश्किल


Alyssa Healy Injury News: इस समय पूरी दुनिया में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 जनवरी से खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की चर्चा है. इस ट्रॉफी के अंतर्गत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेनी जानी है, जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से होनी है. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. हालांकि, यहां ऑस्ट्रेलिया की उस टीम की बात नहीं हो रही है, जिसे भारत के खिलाफ 22 नवंबर से टेस्ट सीरीज खेलनी है. 

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली को चोट लगी है और उनका भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलना मुश्किल बताया जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली बाएं घुटने की चोट के कारण महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के बचे हुए मैचों से बाहर हो गई हैं, जिससे भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में उनका खेलना संदिग्ध है. 

सिडनी सिक्सर्स ने शनिवार को कहा कि पहले से ही अक्टूबर में टी20 विश्व कप के दौरान लगी पैर की चोट से जूझ रही हीली टूर्नामेंट के बचे मैचों में नहीं खेलेंगी. यह चोट हीली के लिए एक बड़ा झटका है, जिससे भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए उनकी उपलब्धता पर संदेह पैदा हो गया है जो डब्ल्यूबीबीएल फाइनल के ठीक चार दिन बाद शुरू होने वाली है. 

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलीसा हीली अगले हफ्ते में जांच से गुजरेंगी और भारत सीरीज के लिए टीम की घोषणा अगले हफ्ते के अंत में होने की उम्मीद है. हीली की चोट को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि अब उनका भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलना मुश्किल है. 

बता दें कि एलिसा हीली ऑस्ट्रेलिया के तूफानी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की वाइफ हैं. दोनों को अक्सर क्रिकेट के मैदानों में साथ देखा जाता है. दोनों पति-पत्नी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हैं. एलिसा हीली तो टीम की कप्तान भी हैं.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *