rinku singh set to lead kolkata knight riders in ipl 2025 rinku singh replaces shreyas iyer as captain kkr KKR ने अपने नए कप्तान का नाम कर लिया फाइनल! जानें IPL 2025 में कौन लेगा श्रेयस अय्यर की जगह


Kolkata Knight Riders, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन का बिगुल बज चुका है. आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगी. मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपनी अपनी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. पिछले सीजन की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. हालांकि, केकेआर ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया है. 

आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम नए कप्तान के साथ उतरेगी. खबरों की मानें तो केकेआर ने अपने नए कप्तान का नाम फाइनल कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केकेआर अब रिंकू सिंह को कमान सौंपने जा रही है. रिंकू केकेआर के नए कप्तान होंगे और आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर की जगह लेंगे. हालांकि, अभी तक केकेआर ने आधिकारिक रूप से इसका एलान नहीं किया है. 

रिंकू सिंह पिछले सीजन तक 55 लाख रुपये में केकेआर का हिस्सा थे. वह आखिरी पांच गेंद में पांच छक्के लगाकर मैच जिताने वाले आईपीएल के इतिहास के पहले बल्लेबाज हैं. इस बार यानी आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता ने रिंकू सिंह को 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. 

KKR ने इन 6 खिलाड़ियों को किया है रिटेन 

आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह और हर्षित राणा को रिटेन किया है. केकेआर ने 4 कैप्ड खिलाड़ी और 2 अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन किए हैं. रिंकू सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. वहीं वरुण चक्रवर्ती 12 करोड़ रुपये, सुनील नरेन 12 करोड़ रुपये, आंद्रे रसेल 12 करोड़ रुपये, हर्षित राणा 4 करोड़ रुपये और रमनदीन सिंह भी 4 करोड़ रुपये में रिटेन हुए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 120 करोड़ में से करीब 57 करोड़ रुपये 6 खिलाड़ी रिटेन करने में खर्च कर दिए हैं. अब केकेआर के पास आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में 63 करोड़ रुपये होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *