Angry students planted a bomb under the teacher chair In Bhiwani after being scolded by the teacher यूट्यूब देखकर बनाया बम! टीचर की कुर्सी के नीचे लगाकर खेला जानलेवा खेल, हैरान कर देगी खबर


Viral News: टीचर और छात्रों का रिश्ता बड़ा ही मजबूत होता है. हालांकि कई बार इस रिश्ते में खट्टा मीठा दौर चलता रहता है. कभी टीचर छात्रों को डांट मार देते हैं तो कभी छात्र टीचर्स से बदतमीजी कर देते हैं. लेकिन कैसा हो कि कोई टीचर अपने स्टूडेंट्स को डांट दे और बदले में वो स्टूडेंट्स बम बनाकर अपने टीचर की कुर्सी के नीचे लगा देंय यकीनन आप हैरान रह गए होंगे. दरअसल, हरियाणा के भिवानी जिले के एक स्कूल में ऐसी ही हैरान कर देने वाली घटना ने सभी को चौंका दिया.

यूट्यूब से सीखा बम बनाना

12 क्लास के स्टूडेंट्स के एक ग्रुप को उनके स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर एक शरारत के तहत अपनी महिला विज्ञान टीचर की कुर्सी के नीचे पटाखे जैसा बम विस्फोट किया था. छात्रों ने कथित तौर पर YouTube की मदद से ये बम बनाना सीखा था. गनीमत रही कि टीचर को कोई चोट नहीं आई, लेकिन इस घिनौने काम में शामिल स्टूडेंट्स को एक सप्ताह के लिए स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया है.

टीचर की कुर्सी के नीचे लगा कर दिया विस्फोट

दरअसल छात्रों ने यह फैसला तब लिया जब उनकी विज्ञान टीचर ने उन्हें डांट दिया था.  इसके बाद छात्रों के एक समूह ने जवाबी हमले में बम बनाने का फैसला किया. एक छात्र ने टीचर की कुर्सी के नीचे पटाखे जैसा दिखने वाला बम रखा, जबकि दूसरे ने रिमोट कंट्रोल का इस्तेमाल करके उसे कंट्रोल किया, जिससे उसमें धमाका हो गया. बताया जा रहा है कि छात्रों ने यूट्यूब पर बम जैसा पटाखा बनाना सीखा था और रिमोट कंट्रोल की मदद से उसे चलाया था. इसके जवाब में हरियाणा शिक्षा विभाग ने निर्णायक कार्रवाई करते हुए इस खतरनाक शरारत में शामिल 13 छात्रों को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया है.

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप हैं एक नंबर के अंधविश्वासी! उनकी इन हरकतों को जानकर दंग रह जाएंगे आप

टीचर ने बड़ा दिल दिखा दे दी माफी तो भड़क गए यूजर्स

अधिकारियों ने बताया कि बच्चों को स्कूल से निकालने के बारे में चर्चा हुई थी, लेकिन अभिभावकों ने माफी मांगी और एक हलफनामा प्रस्तुत किया, जिसमें वादा किया गया कि भविष्य में छात्र इस तरह का व्यवहार नहीं करेंगे. घटना के बाद छात्रों की शरारती हरकतों पर चर्चा के लिए गांव में पंचायत भी बुलाई गई. पंचायत ने माना कि 15 छात्रों में से 13 छात्र इस तरह की शरारत में शामिल थे. हालांकि पीड़ित टीचर ने सभी को माफ कर दिया. सोशल मीडिया पर जैसे मामला वायरल हुआ तो यूजर्स ने कहा कि इस तरह की मानसिकता वाले छात्र आगे जाकर किसी बड़ी साजिश को अंजाम दे सकते हैं, लिहाजा इन्हें माफ नहीं किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: बिलख पड़ी मां की ममता, झांसी में बच्चों के जिंदा जलने के बाद डरा रहा ये वायरल वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *