Bihar Teacher Transfer Posting Policy Postponed: बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग वाली पॉलिसी को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है. बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मंगलवार (19 नवंबर) को यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और शिक्षा विभाग (Education Department) के अधिकारियों के साथ राय-विचार करने के बाद फैसला लिया गया है.
मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि कई शिक्षक और शिक्षक संघ इस पॉलिसी के विरोध में थे. इस पॉलिसी से नाराज थे. इसको ध्यान में रखते हुए फिलहाल ट्रांसफर पोस्टिंग नीति को स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में जो शिक्षक जहां कार्यरत हैं वहीं रहेंगे. बता दें कि मंगलवार को ही पटना हाईकोर्ट की ओर से औरंगाबाद के 13 शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर दायर की गई याचिका पर सुनवाई की गई. उनके ट्रांसफर पर कोर्ट ने स्टे लगाया. इसके बाद अब सरकार की ओर से इस नीति को तुरंत स्थगित कर दिया गया है.
22 नवंबर तक तबादले के लिए किया जाना था आवेदन
बता दें कि नई ट्रांसफर पोस्टिंग पॉलिसी के तहत करीब एक लाख 20 हजार से अधिक शिक्षक अब तक तबादले के लिए आवेदन कर चुके हैं. आवेदन की आखिरी तिथि 22 नवंबर तय की गई थी. अब इसके पहले ही इस नीति को स्थगित कर दिया गया है. ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर शिक्षकों से आवेदन मांगे गए थे.
विभाग ने यह स्पष्ट निर्देश दिया था कि कुछ ऐसे भी शिक्षक हैं जिन्होंने अपने आवेदन में कोई भी विकल्प नहीं दिया है. विभाग ने 10 विकल्प देने के लिए कहा था जहां शिक्षक अपनी पोस्टिंग चाहते हैं. तीन विकल्प को अनिवार्य किया गया था. विभाग ने अपने आदेश में साफ स्पष्ट किया था कि विकल्प नहीं देने पर संबंधित शिक्षक के वर्तमान पदस्थापन को गृह जिला मानकर उन्हें राज्य में कहीं पर भी पदस्थापित किया जा सकेगा. अब फिलहाल सारी प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है.
यह भी पढ़ें- बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी को लेकर बड़ी खबर, पटना हाईकोर्ट ने लगाया स्टे