Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर बहुजन विकास अघाड़ी (बीवीए) ने वोट के लिए नकदी बांटने का आरोप लगाया. बीवीए नेता हितेंद्र ठाकुर ने तावड़े पर पालघर जिले के एक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप लगाया. चुनाव आयोग ने तावड़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
ठाकुर ने दावा किया, “कुछ बीजेपी नेताओं ने मुझे बताया कि बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए 5 करोड़ रुपये बांटने विरार आ रहे हैं. मैंने सोचा था कि उनके जैसा राष्ट्रीय नेता इस स्तर तक नहीं गिरेगा लेकिन मैंने उन्हें यहां देखा. मैं चुनाव आयोग से उनके और बीजेपी के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं.”
‘डायरी में है पूरा हिसाब किताब’
उन्होंने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा, “बीजेपी के शीर्ष नेता ने बताया कि आपके क्षेत्र नालासोपारा में 5 करोड़ रूपये लेकर विनोद जी आ रहे हैं. पहले मुझे मजाक लग रहा था, लेकिन अचानक भीड़ दिखने लगी. पैसा इधर से उधर पहुंचाने के लिए सैकड़ों महिलाएं बैठी थीं. उन पर न पुलिस ने एक्शन लिया, हम जब गए तो पुलिस प्रशाशन उधर था. बाद में पता चला इन्होंने उधर होटल भी बुक किया है. डायरी में डिटेल्स हैं. किसको कितना पैसा दिया गया है. पुलिस ने मुझे 19 लाख बताया था फिर 9 लाख रूपये जब्त करने की बात चलने लगी. बाकी के पैसे कहां गए. बाहर के नेता को दूसरे विधानसभा में घूमना ही नहीं चाहिए.”
हितेंद्र के दावों पर विनोद तावड़े ने क्या कहा?
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि आज मैं उधर से गुजरते समय वहां पूछा कि क्या हाल हैं वहां राजन नाइक ने मुझे फोन कर के बुलाया था. जो कार्यकर्ता दिन रात काम करता है उसके साथ चाय पीने जाना गलत नहीं है. सीसीटीवी फुटेज की जांच होनी चाहिए. मैं 40 साल से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं. मेरे उपर पैसे का आरोप कभी नहीं लगा.”
किन-किन मामलों पर दर्ज हुई एफआईआर?
पैसे देन वाले आरोप मामले में तुकिंज पुलिस ने BJP नेता विनोद तावड़े का नाम भी आरोपी के कॉलम में लिखा. सूत्रों में बताया कि यह FIR विनोद तावड़े और राजन नाइक के खिलाफ BNS की धारा 223 और 173 और RP एक्ट की धारा 126 के तहत दर्ज की गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने अबतक 9 लाख 53 हजार कैश जप्त किये गए हैं.
दूसरी FIR विनोद तावड़े और राजन नाइक के खिलाफ MCC के वायलेशन को लेकर BNS की धारा 223 और RP एक्ट की धारा 126 के तहत दर्ज की गई. तीसरी FIR राजन नाइक, विनोद तावड़े, हितेंद्र ठाकुर और क्षितिज ठाकुर के खिलाफ BNS की धारा 223 और RP एक्ट की धारा 126 के तहत दर्ज की गई. चौथी FIR राइटिंग कर दर्ज की जा रही है.
मामले को लेकर पूरा विपक्ष हमलावर
इस खबर के सामने आते ही पूरे विपक्ष को मुद्दा मिल गया. कांग्रेस से लेकर शिवसेना और एनसीपी तक ने बीजेपी को घेरने की तैयारी कर ली और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए हमले किए. विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि ये 5 करोड़ रुपये किसकी तिजोरी से निकले हैं? वहीं अन्य विपक्षियों ने कहा कि चुनाव आयोग उनके थैले ही चेक करता रह गया और बीजेपी महासचिव के पास 5 करोड़ मिल भी गए. फिलहाल इस मामले की जांच होगी लेकिन वोटिंग से पहले विपक्ष को बहुत बड़ा मुद्दा मिल गया.
ये भी पढ़ें: कैश फॉर वोट कांड! विनोद तावड़े के बचाव में BJP बोली- ‘CCTV देख लें, हवा में लट्ठ न भांजे MVA’