Maharashtra Election 2024 Ex-IPS officer Ravindranath Patil Claim on Bitcoin महाराष्ट्र में कैश कांड के बाद बिटक्वाइन विवाद, सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर लगा आरोप


महाराष्ट्र चुनाव से पहले सामने आए कैशकांड से आया सियासी उबाल थमा भी नहीं था और अब बिटक्वाइन विवाद सामने आया है. पूर्व IPS रवींद्रनाथ पाटिल ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बिटक्वाइन से चुनाव में फंडिंग हो रही है. इसमें बारामती से सांसद सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ नाना पटोले पर आरोप लगा है.

सुप्रिया सुले बोलीं- झूठी सूचना फैलाने की रणनीति

सुप्रिया सुले ने इसे झूठ और निंदनीय करार दिया है. उन्होंने कहा, “वोटिंग से एक रात पहले, वोटर्स को बरगलाने के लिए झूठी सूचना फैलाने की जानी-पहचानी रणीति का सहारा लिया जा रहा है. हमने बिटकॉइन हेराफेरी के फर्जी आरोपों के खिलाफ ईसीआई और साइबर अपराध विभाग में एक आपराधिक शिकायत दर्ज की है.”

महाराष्ट्र कांग्रेस के मीडिया प्रभारी ने बीजेपी पर साधा निशाना

वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस के मीडिया प्रमुख अतुल लोंढे ने कहा कि बीजेपी का पैसा पकड़ा गया है, बीजेपी से जनता नाराज़ है. इसीलिए झूठी ऑडियो क्लिप जारी की गई है. कांग्रेस क़ानूनी कार्रवाई करेगी. ऑडियो रिकॉर्डिंग फर्जी है. बिटक्वाइन का फ्रॉड इन्हीं लोगों ने किया है.

आरोप लगाने वाले आईपीएस बिटक्वाइन मामले में जा चुके हैं जेल

जिस पूर्व IPS रविंद्रनाथ पाटिल ने सुप्रिया सुले और नाना पटोले पर बिटक्वाइन से जुड़ा ये आरोप लगाया है वो 2022 में बिटक्वाइन से जुड़े मामले में ही जेल गए थे और 14 महीने जेल में गुजारे भी थे. लेकिन अब उनका दावा है कि इस खेल में कई लोग शामिल थे.

बहुत सारे लोगों ने कैश से बिटक्वाइन लिया- पूर्व आईपीएस

पाटिल ने कहा, “2018 में गेन बिटक्वाइन नाम की एक पॉन्जी स्कीम चलाई जा रही थी. उसमें अमित भारद्वाज नाम का एक व्यक्ति जो दिल्ली का रहने वाला था, उसने स्कीम बनाई थी कि आप एक बिटक्वाइन दे दो 18 महीने में आपको 1.8 बिटक्वाइन मिल जाएगा. इसमें बहुत सारे लोगों ने कैश से बिटक्वाइन लिया जिसकी बाद में जांच नहीं हो पाई.”

बीजेपी ने साधा निशाना

बीजेपी ने इस मामले में महाविकास अघाड़ी और कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एक ऑडियो क्लिप चलाया. इसमें कथित रूप से नाना पटोले और पुलिस कमिश्नर अभिताम गुप्ता के बीच बातचीत का ऑडियो है. एक ऑडियो में कथित रूप से अमिताभ गुप्ता और गौरव मेहता का ऑडियो सुनाया गया. गौरव मेहता और रविंद्रनाथ पाटिल के बीच कथित चैट दिखाया गया. 

कैश कांड में विनोद तावड़े का नाम आने पर फडणवीस बोले, ‘एक तरह से प्लान करके…’



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *