Lawrence Bishnoi News Lawyer Rajni Gangster Surya Namaskar and Sunderkand in morning


Lawrence Bishnoi News: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को मारने की धमकी देने के बाद चर्चाओं में आया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉरेंस गैंग के करीब 700 गुर्गे हैं, जो देशभर में फैले हैं. लॉरेंस बिश्नोई कैसे जुर्म की दुनिया का बादशाह बनता चला गया ये कोई नहीं जानता है. लेकिन, लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ी कुछ खास बातों से उनकी वकील रजनी ने पर्दा उठाया है.

आज तक रेडियो पर एक इंटरव्यू के दौरान वकील रजनी ने कहा कि जब लॉरेंस बिश्नोई को तिहाड़ जेल में रखा गया था, तब हफ्ते में एक मुलाकात जरूर होती थी. लॉरेंस बिश्नोई चाहता है कि सलमान खान बिश्नोई समाज के प्रसिद्ध मुक्ति धाम मुकाम मंदिर में जाकर पश्चाताप करें. लॉरेंस रोजाना सुबह 108 बार सूर्य नमस्कार करता है, उसी से उसके दिन की शुरूआत होती है पूजापाठ, सुंदरकांड का पाठ भी लॉरेंस रोजाना करता है.

‘सुसाइड नहीं हत्या की गई’
वहीं सलमान खान के घर फायरिंग के आरोपी अनुज थापन की मौत को लेकर वकील ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि कहा जा रहा है कि जो दरी उसे सोने के लिए दी गई, उससे फंदा बनाकर उसने आत्महत्या की. लेकिन, उसने सुसाइड नहीं किया बल्कि उसकी हत्या की गई है.

लॉरेंस के व्यवहार पर क्या बोली वकील? 
वकील रजनी से पूछा गया कि क्या विक्की मिड्डूखेड़ा की मौत का बदला लेने के लिए पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी. इसपर उन्होंने कहा कि विक्की मिड्डूखेड़ा कॉलेज में लॉरेंस का सीनियर था, विक्की मिड्डूखेड़ा ने 2011 में लॉरेंस को सोपू का अगला प्रेसिडेंट डिक्लेयर किया था.

लॉरेंस बिश्नोई के व्यवहार को लेकर वकील ने बताया कि आप अगर उससे ऊंची आवाज में बात करेंगे तो वो आगे से आपके ऊपर चिल्लाएगा नहीं, वो आपकी बात सुनेगा. जब लॉरेंस बिश्नोई ने मुझे सारी बातें बताई, तो मैं भी प्रभावित हुई. 

वकील रजनी ने कहा कि लड़कियां भी लॉरेंस बिश्नोई की फैन हैं. दो लड़कियों ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई का फैन बताया. वे लॉरेंस बिश्नोई से मिलने कोर्ट भी पहुंची थीं. उन्होंने मुझसे लॉरेंस बिश्नोई से मिलवाने के लिए मिन्नतें भी की. 

यह भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से राहत, नीचे आया AQI, अब सर्दी करेगी लोगों को परेशान 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *