Trending Video: वाराणसी में एक अनोखा और चौंकाने वाला वाकया सामने आया, जब एक बंदर ने होटल की छत से कूदकर एक खड़ी कार का सनरूफ तोड़ दिया. यह घटना शहर के विशेश्वरगंज इलाके में घटी, जहां बंदरों का आतंक आमतौर पर देखा जा सकता है. चश्मदीदों के अनुसार, यह बंदर छत पर मस्ती कर रहा था और अचानक उसने नीचे खड़ी एक लग्जरी कार की ओर छलांग लगा दी. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बंदर ने कार पर लगाई जोरदार छलांग
जब बंदर ने कार पर छलांग लगाई तो वो सीधे कार के सनरूफ पर गिरा, और बंदर की जोरदार छलांग से वह टूट गया जिसके बाद बंदर कार के अंदर जा गिरा. स्थानीय लोगों का कहना है कि बंदरों की वजह से इस एरिया में कई बार ऐसी समस्याएं हो चुकी हैं. कभी वे छत पर रखे सामान को नुकसान पहुंचाते हैं तो कभी बिजली के तारों से छेड़छाड़ करते हैं. बंदर के गिरने की सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
Monkey fell on the sunroof of the Car💀😭
pic.twitter.com/ntB3FwKNtd
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 20, 2024
टूट गया कार का सनरूफ
जैसे ही बंदर कार पर कूदा वह सनरूफ तोड़ते हुए कार के अंदर घुस गया, इस दौरान कार के पास से गुजर रहे लोग स्तब्ध रह गए और उन्हें लगा कि बंदर घायल होकर कार में ही रह गया है. लेकिन अगले ही पल बंदर कार से सही सलामत बाहर निकलकर वहां से भाग गया जिसने सभी को हैरान कर दिया. कार मालिक मुकेश जायसवाल एक होटल के मालिक हैं और कार उनके होटल के बाहर ही खड़ी थी. बंदर भी उन्हीं के होटल की छत से कार पर कूद पड़ा. बंदर के कूदने के बाद कार को अच्छा खासा नुकसान पहुंचा है.
यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी की छात्रा ने स्टेज पर उतारा टॉप, डांस देख यूजर्स बोले, अश्लीलता की हद है, देखें वीडियो
यूजर्स ने प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 1 लाख 12 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…सीसीटीवी फुटेज अब इंश्योरेंस क्लेम करने के काम आएगा. एक और यूजर ने लिखा…तुमने कार को वहां खड़ा क्यों किया. कार को गली में ही चलाते फिराते रहा करो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…सीधे सीधे प्रशासन जिम्मेदार है, वाराणसी में बंदरों की काफी समस्या है.
यह भी पढ़ें: इश्योरेंस का पैसा उठाने के लिए भालू बन करते थे गाड़ियों पर अटैक! पुलिस ने दबौच कर यूं सिखाया सबक