Ukraine Russia war do not comment on the ballistic missile strike when russian spokesperson got a call from kremlin


रूस ने 21 नवंबर को सुबह 5 से 7 बजे के बीच यूक्रेन के द्निप्रो शहर पर ICBM मिसाइलों से हमला किया. इस घटना को लेकर रूसी प्रवक्ता प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित कर रही थी, तभी बीच प्रेस कॉफ्रेंस में उन्हें क्रेमलिन से फोन आ गया.

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने क्रेमलिन से कॉल आने के बाद ICBM मिसाइल हमले के बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया गया. संभवत: क्रेमलिन की ओर उन्हें इस मुद्दे पर बोलने से रोका गया था. लेकिन उनका भेद तो तब खुल गया जब उन्हें पता चला कि उनका माइक ऑन रह गया है. 

प्रेस कॉफ्रेंस में आखिर हुआ क्या?

प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान रूसी प्रवक्ता को फोन करने वाले ने निर्देश दिया कि वह यूक्रेनी शहर निप्रो में “युज़माश” एयरोस्पेस निर्माता से जुड़े मिसाइल हमले पर टिप्पणी न करें. उसने कहा, ‘युजमाश बैलिस्टिक मिसाइल हमले के बारे में हम कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं, जिसके बारे में पश्चिमी देशों ने बात करनी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:

CM बनते ही बढ़ी उमर अब्दुल्ला की मुसीबत, NC के ही सांसद ने क्यों दे दी सीएम आवास पर धरना देने की धमकी

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *