केएल राहुल ने पर्थ टेस्ट में कमाल कर दिया. उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. राहुल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 26 रन बनाए और आउट हो गए. लेकिन इससे पहले एक खास रिकॉर्ड बना दिया.
राहुल ने टेस्ट करियर के 3000 रन पूरे कर लिए हैं. वे भारत के लिए ऐसा करने वाले 26वें खिलाड़ी हैं. टीम इंडिया के लिए अब तक 26 खिलाड़ी 3000 या इससे ज्यादा टेस्ट रन बना चुके हैं.
केएल ने भारत के लिए अभी तक 92 पारियों में 3007 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 8 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं. राहुल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 199 रन है. राहुल ने कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है.
भारत के मौजूदा खिलाड़ियों की लिस्ट में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली टॉप पर हैं. उन्होंने 202 पारियों में 9045 रन बनाए हैं. इस दौरान 29 शतक लगाए हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है. इसमें भारत की बेहद खराब शुरुआत हुई.
टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट के पहले दिन लंच ब्रेक तक 4 विकेट गंवाकर महज 51 रन बनाए.
Published at : 22 Nov 2024 10:26 AM (IST)