Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव की मतगणना से ठीक पहले राज्य में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर दावों का दौर शुरू हो गया है. इसे लेकर लगातार बयानबाजी हो रही है, पोस्टर लग रहे हैं. इन सबके बीच सवाल ये है कि अगर महायुति को बहुमत मिलता है तो सीएम कौन होगा. क्या बीजेपी अपना सीएम बनाएगी और बनाएगी तो फिर वो चेहरा कौन होगा. आइए इस सवाल का जवाब जान लेते हैं.
दरअसल, शुक्रवार को (22 नवंबर) पुणे में पोस्टर लगे जिसमें डिप्टी सीएम अजित पवार को भावी मुख्यमंत्री बताया गया है. संतोष भाऊ नाम के नेता ने ये पोस्टर लगवाए हैं. इस तरह के पोस्टर लगने की वजह एग्जिट पोल के आंकड़ों ने दी है. नतीजों से पहले जो एग्जिट पोल के आंकड़े आए हैं उसमें सरकार एनडीए यानी महायुति की बनती दिख रही है. एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी बनेगी.
एग्जिट पोल में महायुति की सरकार
एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 98 से 107 सीट मिल सकती है, जबकि शिंदे की शिवसेना को 53 से 58 और अजित पवार की एनसीपी को 25 से 30 सीट मिलने का अनुमान है. जितने भी सर्वे महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत के पार दिखा रहे हैं. उनमें अजित पवार की एनसीपी को इसी के आसपास सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है.
सत्ता की चाबी आई तो दबाव बना सकते हैं अजित पवार
अजित पवार की महत्वकांक्षा सीएम बनने की रही है. उनके समर्थक सीएम के पद को लेकर दबाव बनाते रहे हैं. राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि अजित पवार के हाथ में अगर सत्ता की चाबी गई तो फिर वो दबाव की राजनीति अपना सकते हैं. फिलहाल पुणे में लगे इस पोस्टर को साथी पार्टियों के नेता कार्यकर्ताओं की भावना का इजहार बताकर ज्यादा बोलने से बच रहे हैं.
CM की कुर्सी के 3 दावेदार
असल में महायुति में सीएम की कुर्सी के तीन दावेदार हैं. पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस बीजेपी की तरफ से सबसे मजबूत माने जा रहे हैं तो मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे की दावेदारी को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता. शिवसेना के नेता अभी से ही शिंदे के पक्ष में मार्केटिंग करना शुरू कर चुके हैं.
खुद को सीएम की रेस से बाहर बता चुके हैं एकनाथ शिंदे
वैसे खुद एकनाथ शिंदे ने चुनाव के दौरान अपने आप को सीएम की रेस से बाहर बताया था, लेकिन राजनीति मे जो बातें कही जाती है असल में वो होती नहीं हैं. ऐसे में शिंदे अगर सीएम पद के लिए अड़ते हैं तो फिर बीजेपी के लिए चुनौती बड़ी होगी. लेकिन सब कुछ नंबर पर निर्भर करेगा. अगर बीजेपी 100 का आंकड़ा पार कर लेती है तो माना जा रहा है कि वो अपना सीएम बनाएगी, जिसमें देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे है.
वरिष्ठ पत्रकारों की क्या है राय?
हालांकि एबीपी न्यूज़ से बातचीत में वरिष्ठ पत्रकार विजय त्रिवेदी ने कहा कि महायुति में बीजेपी के सीएम बनने की संभावना सबसे कम है. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि महायुति की सरकार आई तो बीजेपी अपना मुख्यमंत्री बनाएगी. अगर बनाती है तो उसमें देवेंद्र फडणवीस की संभावना सबसे कम है. बीजेपी अगर 100 सीटों से कम रहती है तो एकनाथ शिंदे ही सीएम होंगे. मुझे लग रहा है कि बीजेपी अगर 100 तक भी पहुंची तो उन्हें शायद एकनाथ शिंदे के साथ जाना चाहिए.”
ये भी पढ़ें
शरद पवार MVA के साथ करेंगे बड़ा खेल? नारायण राणे के दावे ने बढ़ाई कांग्रेस-उद्धव की टेंशन